तेज रफ्तार के कारण कार पलटी दो घायल
विकासनगर – कुल्हाल चेक पोस्ट से पहले सेल टैक्स बैरियर के पास एक कार टाटा नेक्सन नंबर HP17F-4967 अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई जिसमें चालक व कार में बैठे एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं।
पुलिस की जांच में कार चालक द्वारा तेजी से वाहन चलाने तथा नियंत्रण न कर पाने के कारण कार सड़क पर ही पलट जाना पाया गया हैं। घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए। वाहन को चौकी कुलाल पर नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा सड़क से हटाकर सुरक्षा की दृष्टि से चौकी पर ले गये।
दोनों घायलों को उनके परिजनों द्वारा उपचार के लिए अपने साथ ले जाया जा चुका हैं। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। दुर्घटना में घायल हुए कार चालक प्रथम s/० योगेश निवासी पौंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र19 वर्ष,
व विशाल s/० सतपाल उम्र 20 वर्ष।
पुलिस की जांच में कार चालक द्वारा तेजी से वाहन चलाने तथा नियंत्रण न कर पाने के कारण कार सड़क पर ही पलट जाना पाया गया हैं। घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए। वाहन को चौकी कुलाल पर नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा सड़क से हटाकर सुरक्षा की दृष्टि से चौकी पर ले गये।
दोनों घायलों को उनके परिजनों द्वारा उपचार के लिए अपने साथ ले जाया जा चुका हैं। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। दुर्घटना में घायल हुए कार चालक प्रथम s/० योगेश निवासी पौंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र19 वर्ष,
व विशाल s/० सतपाल उम्र 20 वर्ष।
Comments
Post a Comment