नशीले कैप्सूल के साथ एक महिला गिरफ्तार
देहरादून–पटेल नगर क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस का अभियान ,
पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौराने दून कलस्टर होटल के पीछे एक महिला को 3500/- नशीले कैप्सूल प्रतिबंधित के साथ गिरफ्तार किया गया। महिला से नाम पता पूछते हुए तो उसने अपना नाम शबनम पत्नी युसूफ निवासी ब्रह्मपुरी चौक लोहिया नगर स्थाई निवासी ग्राम इसलामगढ़ तहसील नगीना थाना बढ़ापुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 32 वर्ष बताया। महिला के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।एक अभियुक्त
नौशाद पुत्र मंगलू निवासी लोहिया नगर थाना पटेल नगर देहरादून वांछित हैं।शबनम से इतनी भारी मात्रा में नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल रखने के संबंध में पूछताछ की गई तो शबनम ने बताया कि मैं यहां कैप्सूल नौशाद पुत्र मंगलू निवासी लोहिया नगर के कहने पर बेचती हूं, जो मुझे यहां कैप्सूल उत्तर प्रदेश से लाकर देता है। महिला होने के नाते मुझ पर कोई शक भी नहीं करता है, मैं यह कैप्सूल स्कूल के छात्रों वह मोहल्ले में जा कर बेचती
पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौराने दून कलस्टर होटल के पीछे एक महिला को 3500/- नशीले कैप्सूल प्रतिबंधित के साथ गिरफ्तार किया गया। महिला से नाम पता पूछते हुए तो उसने अपना नाम शबनम पत्नी युसूफ निवासी ब्रह्मपुरी चौक लोहिया नगर स्थाई निवासी ग्राम इसलामगढ़ तहसील नगीना थाना बढ़ापुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 32 वर्ष बताया। महिला के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।एक अभियुक्त
नौशाद पुत्र मंगलू निवासी लोहिया नगर थाना पटेल नगर देहरादून वांछित हैं।शबनम से इतनी भारी मात्रा में नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल रखने के संबंध में पूछताछ की गई तो शबनम ने बताया कि मैं यहां कैप्सूल नौशाद पुत्र मंगलू निवासी लोहिया नगर के कहने पर बेचती हूं, जो मुझे यहां कैप्सूल उत्तर प्रदेश से लाकर देता है। महिला होने के नाते मुझ पर कोई शक भी नहीं करता है, मैं यह कैप्सूल स्कूल के छात्रों वह मोहल्ले में जा कर बेचती
Comments
Post a Comment