मन की आवाज़ में पहुंचे मुख्यमंत्री

देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ लर्निंग में आयोजित कार्यक्रम "मन की आवाज़" में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत उत्साहित थे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए आत्मबल जरूरी है। यहां के बच्चे बोलने और सुनने में अक्षम हैं परंतु वे किसी से कम भी नहीं है। इनके उत्साह और सकारात्मकता से हमें भी प्रेरणा मिलती है। इन बच्चों को केवल सहयोग चाहिए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने संस्था को सरकार की ओर से सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने इस अवसर पर इन्स्टीट्यूट में बेकरी और कन्फेक्शनरी का उद्घाटन भी किया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार