स्मैक की तस्करी में गिरफ्तार मां बेटे

 विकासनगर–  जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने  के लिए पुलिस की चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करो को  पीपल चौक विकास नगर के पास से स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।बरामद स्मैक 10.57 gm है जिसकी कीमत करीब ₹70,000 हैं।अभियुक्ता अनीशा एवं अभियुक्त फिरोज आपस में मां बेटे हैं। तथा मिलकर स्मैक की तस्करी करते हैंं।
पुलिस की  पूछताछ पर अभियुक्ता द्वारा मादक पदार्थ स्मैक को  सस्ते दामों पर खरीद कर लाने तथा विकास नगर में मजदूरों व स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को छोटी छोटी मात्रा में स्मैक को ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की बात बताई गई मादक पदार्थ स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना विकासनगर पर मुकदमा अपराध संख्या -98/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। गिरफ्तार अनीशा पत्नी  अकील निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर थाना विकासनगर देहरादून उम्र 47 वर्ष, उसका पुत्र फिरोज पुत्र आकिल निवासी मुस्लिम बस्ती विकास नगर थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष हैं।










Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य