चार दिनों से भूखे व पैदल ही उत्तरकाशी से चले हैं मजदूर
देहरादून–रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ बजे कहा कि 22 तारीख की रात 12:00 बजे के बाद संपूर्ण देश में लॉकडाउन हो जाएगा। आज नेहरू कॉलोनी की तरफ 10 से12 मजदूर लाइन से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उनसे पूछा कि कहां जाएंगे तो उन्होंने कहा कि हम यूपी के छुटमलपुर जाना हैं। सुंदर गांव में जाना हैं। हम उत्तरकाशी मैं ऑल वेदर रोड नेशनल हाईवे 94 में काम कर रहे थे।जब प्रधानमंत्री ने 22 तारीख को लॉकडाउन की घोषणा की ते हमारे ठेकेदार ने हमें वापस कर दिया हैं।
और हम सब 23 तारीख को उत्तरकाशी से चलकर आज 26 तारीख को पैदल-पैदल भटकते हुए वह देहरादून पहुंचे। उनसे पूछा पर की कुछ रास्ते में खाना वाना भी खाया कि नहीं तो उन्होंने कहा हमें कहीं भी खाना नहीं मिला सिर्फ हम पानी के सहारे उत्तरकाशी से देहरादून तक पहुंचे हैं। कहीं हमें खाने को नहीं मिला सिर्फ पानी का ही आसरा है जो हम उसी के सारे पहुंचे हैं। और आगे भी कहीं संभावना नहीं लगती है कि हमें खाने का कोई प्रबंध हो पाए है।बस हम सकुशल अपने अपने घर पहुंच जाये।
Comments
Post a Comment