स्मैक के साथ स्मैक तस्कर गिरफ्तार
देहरादून–पुलिस का जनपद में अवैध नशे व तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने रात्रि में एक स्मैक तस्कर को रिंग रोड पर अलकनंदा एनक्लेव के पास चैकिंग के दौराने 7.4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब ₹40000/- हैं।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि स्मैक को वो फतेहगंज बरेली से नासिर नाम के व्यक्ति से खरीदा था।
तथा जिसे वह देहरादून में नरेश नाम के व्यक्ति को देने के लिए लाया था। वह स्वयं भी स्मैक के नशे का आदी हैं। और स्मैक का नशा करता हैं। स्मैक को स्कूल कॉलेज के छात्रों को बेचने का काम भी करता है। अभियुक्त अंकित कुमार कोहली पुत्र महादेव निवासी निकट विश्वकर्मा मंदिर, दीपनगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि स्मैक को वो फतेहगंज बरेली से नासिर नाम के व्यक्ति से खरीदा था।
तथा जिसे वह देहरादून में नरेश नाम के व्यक्ति को देने के लिए लाया था। वह स्वयं भी स्मैक के नशे का आदी हैं। और स्मैक का नशा करता हैं। स्मैक को स्कूल कॉलेज के छात्रों को बेचने का काम भी करता है। अभियुक्त अंकित कुमार कोहली पुत्र महादेव निवासी निकट विश्वकर्मा मंदिर, दीपनगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
Comments
Post a Comment