नाबालिग बच्चे के साथ दुराचार करने वाला गिरफ्तार
देहरादून–एक व्यक्ति ने कोतवाली नगर में आकर लिखित तहरीर दी थी उनके नाबालिग पुत्र जिसकी उम्र 7 वर्ष है के साथ उनके किराए पर रहने वाले सुनील द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया और अब वह घर से फरार हो गया है।
इस तहरीर पर तत्काल थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 69 / 20 धारा 377आईपीसी व 5/6 पोस्को अधिनियम के तहत अभियुक्त सुनील जिसकी उम्र 23 वर्ष पुत्र केवलराम हाल निवासी इंदिरा कॉलोनी जखौरा थाना कोतवाली नगर देहरादून मूल निवासी ग्राम चांदनी थाना त्यूणी जिला देहरादून के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। और अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश दिए । जिस पर पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment