अभिषेक का मोटरसाइकिल पर विश्व तिरंगा यात्रा

देहरादून-मंजिलें उन्हें ही मिलती है जिनके हौसला मजबूत होते है। कुछ करने की चाह दिल में होनी चाहिए यही जज्बा दिखता है अभिषेक कुमार शर्मा में वह देश के लोगों को पॉजिटिविटी का संदेश देने के लिए मोटरसाइकिल से 'विश्व तिरंगा यात्रा' पर निकले हैं।उनकी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत के तिरंगे को पूरे विश्व में सम्मान बढ़ाना हैं।उनकी यात्रा लंदन से शुरू होगी जिसमे पंद्रह महीने का समय निर्धारित किया गया हैं।यह यात्रा लगभग एक लाख किलोमीटर की होगी और इस यात्रा की टैगलाइन उन्होंने जय हिंद रखी हैं इससे पहले भी वो मोटर साईकिल से पूरे भारत का भृमण कर चुके है जिसमें वो दिल्ली से जम्बू कश्मीर होते हुए कन्याकुमारी तक 56 दिन की यात्रा कर चुके हैं।
एडवेंचर व रोमांच के शौकीन अभिषेक मथुरा के सिद्ध गांव  उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने 21 फरवरी के दिन शुक्रवार को दिल्ली से यह यात्रा शुरू की।अभिषेक के मंगलवार को देहरादून पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके जज्बे को सलाम किया और उन्हें सम्मानित किया।अभी हाल में वो कई राज्यों की यात्रा पर निकले है जिसका आज आठवा दिन है जिसमेें वो दिल्ली से पंजाब,चंडीगढ़, हरियाणा,जम्मू होते हुए हिमांचल और आज देहरादून पहुँचे जहाँ लोगों ने उनका स्वागत किया।अब अभिषेक पूरे विश्व की यात्रा पर निकल रहे हैं। जहां वो 51 देशो में बाइक से भृमण करेंगे।उनकी यह यात्रा लंदन से शुरू होकर पूरा , यूरोप ,नार्थ अमेरिका,कनेडा,यूएसए, मेक्सिको,आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड होते हुुये मयमार और फिर भारत पहुचेंगे।यह यात्रा 51 देशो जो लगभग 1 लाख किलोमीटर और इसमें 15 महीने का समय रखा गया है।अभिषेक ने कहा कि चार फेज में मोटरसाइकिल पर वह विश्व तिरंगा यात्रा करेंगे । इस दौरान वह 51 देश, 4 महाद्वीप कवर करते हुए एक लाख किलोमीटर की यात्रा 15 महीने में पूरी करेंगे । इस यात्रा को वे सोलो ट्रैवल कर कर रहे हैं । आपको बता दें अभिषेक ने  2014 में पूरे भारत की यात्रा भी की थी जो कि “स्वच्छ भारत अभियान” के लिए उन्होंने समर्पित की थी जबकि 2019 में पूरे भारत की मोटर साइकिल से यात्रा की जो उन्होंने  “तिरंगे” को समर्पित किया।





Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत