व्हाटसअप मे फोटो दिखाकर ग्राहकों को लडकियां उपलब्ध करते थे

देहरादून–रानीपोखरी थाने को सूचना मिली कि एक वैश्यावृत्ति गिरोह काफी समय से देहरादून मे सक्रिय हैं। जो बाहर से लडकियों को लाकर वैश्यावृत्ति करवाते है। वैश्यावृत्ति गिरोह से सम्बन्धित इण्डिका UK08Y-7557 ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रहा हैं। जिसमें गिरोह के लडके व लडकियां बैठे हुये हैं।मुखबिर से मिली इस सूचना पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए और ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल प्रभारी को इस घटना की सूचना दी गई।
जिसके पश्चात पुलिस टीम व ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल  के द्वारा वैश्यावृत्ति गिरोह को मनइच्छा देवी मन्दिर तिराहा नरेन्द्र नगर मार्ग से वैश्यावृत्ति के सरगना सतीश कुमार उम्र 28, पवन शर्मा उम्र 23 वर्ष, कपिल सारस्वतउम्र 30 वर्ष,दीपक कुमार उम्र 24 वर्ष, को घटना मे प्रयुक्त वाहन इण्डिका कार नं0 UK08Y-7557 व चार मोबाईल फोन ₹ 4000/- नकद व आपत्तिजनक सामग्री के साथ थाना पटेलनगर- मु0अ0सं0 344/17 धारा 3/5/6/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम व थाना रानीपोखरी मु0अ0सं0-15/2020 धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम मे गिरफ्तार किया इनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया तथा ग्वालियर म0प्र0 व मुबंई की रहने वाली दो पीड़ित लडकियों को सतीश कुमार के कब्जे से छुडाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं। वैश्यावृत्ति गिरोह का सरगना सतीश कुमार पूर्व मे थाना पटेलनगर जनपद देहरादून से उक्त अपराध जेल जा चुका है।सतीश कुमार के  द्वारा ग्राहकों से इन्टरनेट के माध्यम से फोन पर वार्ता कर उनको उपलब्ध कराई जाती थी।




Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार