झाड़ियों में मिला लावारिस नवजात शिशु

 सहसपुर– सहसपुर थाने की चीता मोबाइल पुलिस अपनी नियमित गश्त करते हुए चोरखाला पर पहुँचे तो चोरखाला के समीप स्थित झाड़ियों के बीच से किसी शिशु के रोने की आवाज आई, जिसे सुनकर चीता मोबाइल पुलिस  वहां पहुंचे तो एक नवजात शिशु नग्न अवस्था में काफी बुरी स्थिति में पड़ा हुआ मिला।
आवज सुनने के बाद तुरन्त चीता पुलिस ने वहीं से कपड़े की व्यवस्था करके नवजात शिशु को पहनाकर वहां से उसे सीएचसी सहसपुर में भर्ती किया गया। जहां नवजात शिशु को प्राथमिक चिकत्सा दी गयी। नवजात शिशु की हालत मे सुधार होने पर थाना पुलिस ने चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 पर नवजात शिशु के लावारिस मिलने की सूचना दी गयी तथा नवजात शिशु को सुरक्षा की दृष्टि से चिकित्सकों द्वारा दून अस्तपाल रेफर कर दिया गया। थाना सहसपुर पर पुलिस ने नवजात शिशु को एम्बुलेन्स के माध्यम से दून अस्पताल भर्ती कराया गया। इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया गया। जिस पर ए एस पी /थानाध्यक्ष सहसपुर थाने के  द्वारा अस्पताल में जाकर  नवजात शिशु के स्वाथ्य की जानकारी ली गयी तथा  चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 की टीम भी दून अस्तपाल पहुंची तथा नवजात शिशु को अपनी देखरेख मे लिया गया। लावारिस नवजात शिशु के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा चोरखाला सहसपुर के आस-पास के क्षेत्र में लावारिस नवजात शिशु के परिजनों की तलाश की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार