उत्तरखण्ड पुलिस ने दो गोल्ड एक रजत एक कांस्य पदक जीता

 भोपाल– भोपाल में12वी अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तरखण्ड पुलिस ने दो गोल्ड एक रजत एवमं एक कांस्य पदक जीते, बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक रोमांचक डबल्स  मैच में एस डी आर एफ के आई जी संजय गुंज्याल एवमं सबइंस्पेक्टर महेश कंडवाल की जोड़ी ने बेहद रोमांचक मुकाबले के पहले सेट में  26-24 दूसरें सेट में 19-21और तीसरें व अंतिम सेट में 23-21अंक लेकर मिज़ोरम पुलिस के लालथमुएना और ज़ोसंगलियान की जोड़ी को हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
 3 फरवरी से चल रहे आल इंडिया बेटमिंटन टूर्नामेंट का रविवार को अंतिम दिन था। पूरे टूर्नामेंट में उत्तरखण्ड पुलिस ने दो गोल्ड एक रजत एवमं एक कांस्य पदक अपनी  झोली में डाला कर प्रदेश को गोरवान्तित किया। टूर्नामेंट के दौरान एक अन्य मुकाबले में महिला सिंगल्स में कांस्टेबल मेघना नेगी ने स्वर्ण एवम महिला डबल्स में मेघना और प्राची ने  रजत  पदक को उत्तराखंड पुलिस के नाम कर वाहवाही लूटी उत्तराखंड पुलिस का इस वर्ग में यह पहला पदक हैं। अधिकारी वर्ग डबल्स में भी संजय गुंज्याल और दिग्विजय परिहार ने कास्य पदक  हासिल किया।अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन टूर्नामेंट में  सभी राज्यों की  पुलिस,केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के साथ ही  केंद्रीय संगठनों ने भी  प्रतिभाग किया, सम्पूर्ण प्रतियोगिता में 38 एजेंसियो ने इस  प्रतिभागियों में हिस्सा लिया।जिसमें सभी वर्ग के पुलिस जवान एवमं ऑफिसर्स सम्मलित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार