ध्यान बदरी में यात्री विश्राम गृह का लोकार्पण

जोशीमठ–पंच बदरियों में प्रसिद्ध ध्यान बदरी मंदिर उर्गम में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री विश्राम गृह का निर्माण किया।श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने एक भव्य समारोह में विश्राम गृह का लोकार्पण किया।सर्वप्रथम स्थानीय जनता ने मंदिर समिति अध्यक्ष एवं अधिकारियों का माल्यार्पण एवं स्वागत किया। तत्पश्चात श्री  ध्यान बदरी मंदिर परिसर में सुंदर कांड का पाठ संपन्न हुआ। ध्यान बदरी मंदिर में पूजा-अर्चना भी हुई। प्रसाद वितरित कर भंडारा आयोजित हुआ।इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि श्री ध्यान बदरी में  यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री विश्राम गृह की आवश्यकता महसूस हो रही थी।
एक वर्ष के अंतर्गत यहां पर विश्राम गृह तैयार हो गया। उन्होंने कहा कि विश्राम गृह से ध्यान बदरी मंदिर सहित  पंच केदार श्री कल्पेश्वर जी के दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।  जन प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता ने ध्यान बदरी में विश्राम गृह निर्माण हेतु मंदिर समिति का आभार जताया।
धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला एवं पुजारी प्रकाश  डिमरी ने  पूजा-अर्चना संपन्न करवायी। जारी प्रेस बयान में मुख्य कार्याधिकारी बी.डी. सिंह ने कहा कि ध्यान बदरी में विश्राम गृह का निर्माण से यात्रियों को लाभ मिलेगा, विश्राम गृह का निर्माण मंदिर समिति की प्राथमिकता में शामिल था।
सहायक अभियंता विपिन तिवारी ने बताया कि ध्यान बदरी
यात्री विश्राम गृह में पहले चरण में  28 लाख की लागत से चार डबल बेड के कक्ष तैयार किये गये है। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल सहित धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, सहायक अभियंता विपिन तिवारी, अवर अभियंता गिरीश रावत, पुजारी  प्रकाश डिमरी ग्राम प्रधान ध्यान बदरी मिंकल देवी, ग्राम प्रधान देवग्राम देवेन्द्र सिंह रावत, विनीत सनवाल, आशीष नंबूदरी सहित बड़ी संख्या मे़ स्थानीय जनता मौजूद रही।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार