मेजर ने बस की खिड़की से लगाई खाई में छलांग

जोशीमठ-  थाना जोशीमठ से एस डी आर एफ  को सूचित किया गया कि 2 फरवरी 2020 को समय 18:50 बजे आर्मी का एक मेजर लंगसी हेलंग के पास बस की खिड़की से यह कहते हुए निकल गया कि मैं खाई में छलांग लगा रहा हूँ।
  प्राप्त होते ही पोस्ट जोशीमठ में तैनात एस डी आर एफ की टीम एस आई  जगदम्बा प्रसाद के साथ सर्चिंग उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची। उक्त आर्मी मेजर जीतकर, उम्र- 26 वर्ष, गुवाहाटी में तैनात था। तथा विंटर स्पोर्ट्स के लिए जोशीमठ आ रहा था। सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान स्थानीय पुलिस एवम आर्मी के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर उपस्थित थे।
यह सूचना एस डी आर एफ टीम  के द्वारा उक्त घटनास्थल एवम आस पास के संभावित क्षेत्रों में गहन सर्चिंग की गई। देर रात्रि तक सर्चिंग के पश्चात भी उक्त मेजर का कुछ पता नही चल पाया जिस पर आर्मी ऑफिसर्स द्वारा प्रातः  पुनः सर्चिंग के लिए निर्देशित किया गया। प्रातः एस डी आर एफ टीम द्वारा पुनः घटनास्थल पर पहुँची, उक्त आर्मी मेजर सकुशल मिल गया जिसे आर्मी पर्सनेल द्वारा जोशीमठ ले जाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार