सड़क पर गिरा पाला कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
मसूरी– धूमनगंज के पास हाथी पांव व कंपनी बाग रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। इस सूचना पर थाना हाजा से पुलिस बल को सहायता के लिए घटनास्थल पर भेजा गया
जहां पर पाया कि वाहन संख्या DL1CR3186 सफेद रंग कार दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे इनका नाम पता इस प्रकार हैं सानिध्य निवासी उषा रेसोलिंग पंडितवाड़ी जनपद देहरादून उम्र लगभग 23 वर्ष, उत्कृष्ट पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी पंडितवाड़ी देहरादून उम्र लगभग 22 वर्ष हैं। इन दोनों व्यक्तियों में से सानिध्य के सर वह हाथ में चोटें आई हैं। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल लंढोर मसूरी भिजवाया गया। जिनमें से सानिध्य को चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर दून रेफर किया, घायलों के परिजनों को घटना के संबंध में अवगत कराया गया, घटना के संबंध में प्रथम दृष्टा मालूम करने पर वाहन का सड़क पर बर्फ एवं पाला गिरा होने के कारण फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त होना ज्ञात हुआ हैं। इस घटना में किसी अन्य के जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है ।
जहां पर पाया कि वाहन संख्या DL1CR3186 सफेद रंग कार दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे इनका नाम पता इस प्रकार हैं सानिध्य निवासी उषा रेसोलिंग पंडितवाड़ी जनपद देहरादून उम्र लगभग 23 वर्ष, उत्कृष्ट पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी पंडितवाड़ी देहरादून उम्र लगभग 22 वर्ष हैं। इन दोनों व्यक्तियों में से सानिध्य के सर वह हाथ में चोटें आई हैं। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल लंढोर मसूरी भिजवाया गया। जिनमें से सानिध्य को चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर दून रेफर किया, घायलों के परिजनों को घटना के संबंध में अवगत कराया गया, घटना के संबंध में प्रथम दृष्टा मालूम करने पर वाहन का सड़क पर बर्फ एवं पाला गिरा होने के कारण फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त होना ज्ञात हुआ हैं। इस घटना में किसी अन्य के जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है ।
Comments
Post a Comment