रसोई गैस के दाम बढ़े, कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला

देहरादून– केंद्र सरकार ने कल रसोई गैस की कीमत में 150 रूपये की भारी वृद्धि करने पर देहरादून सहित सभी जिला एवं शहर मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार का विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता ने ऐस्लेहाॅल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से कांग्रेसजन मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ऐस्लेहाॅल चौक की ओर गये जहां पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन के उपरान्त मोदी सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। कांग्रेसजनों ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने वर्ष 2020 में रसोई गैस सिलेण्डर के दाम दो बार बढ़ा दिये तथा इस बार 150 रूपये की भारी वृद्धि की गई है जो गरीब जनता के पेट पर लात मारने जैसा है। भाजपा सरकार के सत्तासीन होने के बाद लगातार मंहगाई की मार झेल रही गरीब जनता पर रसोई गैस के दामों में वृद्धि कर केन्द्र सरकार ने गरीब के घर का चूल्हा बुझाने का काम किया है। काँग्रेस जनों ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने से पूरी तरह नाकाम हो चुकी है तथा मंहगाई के नाम पर जनता का शोषण कर रही जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दास्त नहीं करेगी तथा सड़कों पर उतर कर भाजपा सरकार की दमनकारी नीति का विरोध करेगी।पुतला दहन करने वालों में पूर्व मंत्री मातवर सिंह कण्डारी, पूर्व विधायक राजकुमार, भुवन कापडी, प्रभुलाल बहुगुणा, गोदावरी थापली, डाॅ0 आर0पी0 रतूड़ी,  जयेन्द्र रमोला, प्रदेेश सचिव नवीन पयाल, जगदीीश धीमान, अर्जुुन कुमार, राजेेश चमोली, राजेेश पाण्डे, शति रावत, कमरखान ताबी, दीप बोहरा, भरत , महानगर प्रवक्ता डाॅ0 प्रतिमा सिंह, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेेश रमन, संदीप चमोली, होशियार सिंह रावत, डाॅ0 विजेन्द्र पाल, नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, सुमित्रा ध्यानी, रौबिन पुण्डीर, विकास नेगी, रणजीत दास, मोहित नेगी, विनीत त्यागी, मोहन काला, लाखीराम बिजल्वाण आदि।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार