देह व्यापार में यौन वर्धक दवाई के साथ छः गिरफ्तार
ऋषिकेश– देवभूमि उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे अपराधों में जहां नशे के व्यापार मैं कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। वही देह व्यापार भी खूब फल फूल रहा है इसी कड़ी में बुधवार को निरीक्षक एश्वर्य पाल, प्रभारी एण्टीह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल देहरादून व व0उ0नि0 ऋषिकेश व ओमकान्त भूषण को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गुमानीवाला गली नं0 6 चीनी गोदाम रोड में देह व्यापार की सूचना है। गुमानीवाला चीनी गोदाम रोड गली नं0 6 में जाकर चेक किया तो सामने से UK07-Y-1044 सेन्ट्रो कार आती दिखाई दी, जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा दी गयी थी। उस गाड़ी के आगे पुलिस ने अपनी गाड़ी लगाकर उस कार को रूका गया तो कार चालक ने कार को एकदम से रोककर कार का दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास किया।
परन्तु पुलिस द्वारा कार चालक को एकदम से मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में कार चालक द्वारा अपना नाम नारायण पाल पुत्र कलम सिंह निवासी हटनाली बनगांव तहसील चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी, उम्र 27 वर्ष।
हाल किरायेदार- गली नं0 06 चीनी गोदाम रोड़, गुमानीवाला ऋषिकेशव साथ बैठी युवती का नाम पायल पत्नी गोविन्द निवासी गली नं0 19 चन्द्रेश्वरनगर, उम्र 22 वर्ष बताया दोनों को मौके से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में अभियुक्त नारायण पाल द्वारा बताया कि मैं अपने साथ बैठी महिला को डिमाण्ड पर ले जा रहा था। मैं जिस्म फरोसी का धन्धा करवाता हूं। जिस मकान में मैं किराये पर रहता हूं। उसमें भी मैं यही काम करता हूं। अभी भी उसमें दो महिला व दो पुरूषो को इसी काम के लिये छोड़कर आया हूं।जिसमें मेरा एक साथी गोविन्द भी हैं। मैं ग्राहक द्वारा बाहर की डिमाण्ड पर एक रात के बीस हजार रूपये लेता हूं। तथा अपने कमरे के अलग से पैसे लेता हूॅ। जिनमें से आधा पैसा मैं इन लड़कियों को देता हूं। जब लड़कियों की डिमाण्ड आती हैं तो मैं स्वयं अपनी इसी कार से छोड़ने व लेने जाता हूं।
पुलिस इस पर नारायणपाल व पायल को साथ लेकर नारायणपाल के कमरे मे गए। मकान के पास पहुंचकर चेक किया तो एक महिला द्वारा दरवाजा खोला गया जो दरवाजा खुलते ही अन्दर की तरफ भागी जिसको तुरन्त म0कां0 द्वारा अन्दर जाकर पकड़ा व पुलिसबल द्वारा कमरे में बैठे दो अन्य व्यक्तियों को पकड़ा, जहां एक महिला और मौजूद थी।पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर नारायण ने बताया कि मैं लगभग 5-6 महिने से देह व्यापार का धन्धा चला रहा हॅूं तथा मैं अपने मोबाईल से लोगो को व्हाटसएप पर लड़कियों के फोटो भेजकर सौदा कर उनकी पसन्द के अनुसार लड़कियां छोड़कर आता हूं। जिसमें गोविन्द पुत्र मंजीत निवासी गली नं0 19, चन्द्रभागा चन्द्रेश्वरनगर ऋषिकेश,उम्र 26 वर्ष भी मेरी मदद करता हैं। तथा ग्राहकों की व्यवस्था करता है।धर्मपाल पुत्र सोहन सिंह निवासी पोखरी भगवानपुर पोस्ट धारकोट देहरादून, उम्र 32 वर्ष,आरती पत्नी राजकुमार निवासी गांव सिठोरा, मणिनाथ मन्दिर के पास थाना सुभाषनगर नवाबगंज बरेली उ0प्र0, उम्र 27 वर्ष, सुनीता पत्नी तेगबहादुर निवासी गांव झबरानी कोटीमयचक थानो, थाना रानीपोखरी, देहरादून, उम्र 26 वर्ष,इन लोगों से बरामदगी का विवरण ₹78000/- नकद, छः मोबाइल फोन, चार कंडोम, सात सेक्स वर्धक गोली आरती, सुनिता, पायल व गोबिन्द से जो रूपये बरामद हुये हैं। वह देह व्यापार से कमाये रूपये हैं। अभियुक्त नारायण से बरामद कार के कागजात तलब किये तो दिखाने में असमर्थ रहा जिसे मोटर वाहन अधिनियम में सीज किया गया।
परन्तु पुलिस द्वारा कार चालक को एकदम से मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में कार चालक द्वारा अपना नाम नारायण पाल पुत्र कलम सिंह निवासी हटनाली बनगांव तहसील चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी, उम्र 27 वर्ष।
हाल किरायेदार- गली नं0 06 चीनी गोदाम रोड़, गुमानीवाला ऋषिकेशव साथ बैठी युवती का नाम पायल पत्नी गोविन्द निवासी गली नं0 19 चन्द्रेश्वरनगर, उम्र 22 वर्ष बताया दोनों को मौके से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में अभियुक्त नारायण पाल द्वारा बताया कि मैं अपने साथ बैठी महिला को डिमाण्ड पर ले जा रहा था। मैं जिस्म फरोसी का धन्धा करवाता हूं। जिस मकान में मैं किराये पर रहता हूं। उसमें भी मैं यही काम करता हूं। अभी भी उसमें दो महिला व दो पुरूषो को इसी काम के लिये छोड़कर आया हूं।जिसमें मेरा एक साथी गोविन्द भी हैं। मैं ग्राहक द्वारा बाहर की डिमाण्ड पर एक रात के बीस हजार रूपये लेता हूं। तथा अपने कमरे के अलग से पैसे लेता हूॅ। जिनमें से आधा पैसा मैं इन लड़कियों को देता हूं। जब लड़कियों की डिमाण्ड आती हैं तो मैं स्वयं अपनी इसी कार से छोड़ने व लेने जाता हूं।
पुलिस इस पर नारायणपाल व पायल को साथ लेकर नारायणपाल के कमरे मे गए। मकान के पास पहुंचकर चेक किया तो एक महिला द्वारा दरवाजा खोला गया जो दरवाजा खुलते ही अन्दर की तरफ भागी जिसको तुरन्त म0कां0 द्वारा अन्दर जाकर पकड़ा व पुलिसबल द्वारा कमरे में बैठे दो अन्य व्यक्तियों को पकड़ा, जहां एक महिला और मौजूद थी।पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर नारायण ने बताया कि मैं लगभग 5-6 महिने से देह व्यापार का धन्धा चला रहा हॅूं तथा मैं अपने मोबाईल से लोगो को व्हाटसएप पर लड़कियों के फोटो भेजकर सौदा कर उनकी पसन्द के अनुसार लड़कियां छोड़कर आता हूं। जिसमें गोविन्द पुत्र मंजीत निवासी गली नं0 19, चन्द्रभागा चन्द्रेश्वरनगर ऋषिकेश,उम्र 26 वर्ष भी मेरी मदद करता हैं। तथा ग्राहकों की व्यवस्था करता है।धर्मपाल पुत्र सोहन सिंह निवासी पोखरी भगवानपुर पोस्ट धारकोट देहरादून, उम्र 32 वर्ष,आरती पत्नी राजकुमार निवासी गांव सिठोरा, मणिनाथ मन्दिर के पास थाना सुभाषनगर नवाबगंज बरेली उ0प्र0, उम्र 27 वर्ष, सुनीता पत्नी तेगबहादुर निवासी गांव झबरानी कोटीमयचक थानो, थाना रानीपोखरी, देहरादून, उम्र 26 वर्ष,इन लोगों से बरामदगी का विवरण ₹78000/- नकद, छः मोबाइल फोन, चार कंडोम, सात सेक्स वर्धक गोली आरती, सुनिता, पायल व गोबिन्द से जो रूपये बरामद हुये हैं। वह देह व्यापार से कमाये रूपये हैं। अभियुक्त नारायण से बरामद कार के कागजात तलब किये तो दिखाने में असमर्थ रहा जिसे मोटर वाहन अधिनियम में सीज किया गया।
Comments
Post a Comment