उत्तराखंड में ऑपरेशन स्माइल से 351 गुमशुदा मिले

देहरादून – प्रदेश में गुमशुदा पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों की तलाश एवं पुनर्वास के लिए ऑपरेशन स्माइल तथा अज्ञात शवों की शिनाख्त के लिए अभियान शिनाख्त 01 दिसम्बर, 2019 से दो माह के  लिए चलाया जा रहा है। अभियान प्रदेश के ऐसे समस्त सम्भावित स्थान जहां बच्चों के मिलने की सम्भावना अधिक है, जैसे शेल्टर होम्स,ढाबों,कारखानों,बस अड्डा व रेलवे स्टेशन आदि में चलाया जा रहा है। पुलिस टीमों द्वारा अपने जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों राज्यों के गुमशुदाओं को भी तलाश किया जा रहा है।
इस अभियान में जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर में 05-05 व शेष जनपदों में 02-02 तलाशी टीम प्रत्येक टीम में उपनिरीक्षक-1, आरक्षी-4 व तलाशी टीम की सहायता के लिए 01-01 विधिक व टेक्निकल टीम का गठन किया गया है।
अभियान के अन्तर्गत 01 दिसम्बर, 2019 से 31 दिसम्बर, 2019 तक समस्त टीमों के कठिन परिश्रम, लगन व मेहनत से अभियान में कुल 61 पुरूष, 110 महिला,180 बच्चे, कुल 351 गमुशदा बरामद किये गये। बरामद 351 गुमशुदाओं में 214 पंजीकृत एवं 137 अपंजीकृत हैं। इन बरामद 351 गुमशुदाओं में से सभी को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस बरामद 351 गुमशुदाओं में से 19 गुमशुदा विभिन्न प्रदेशों से हैं इनमें राजस्थान-02, नई दिल्ली-03, उत्तरप्रदेश-12, बिहार-01, छत्तीसगढ़-01 अन्य राज्यों के हैं।
उक्शोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा अभियान को और अधिक सफल बनाये जाने के लिए सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। अभियान 31 जनवरी, 2020 तक जारी रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार