स्मैक के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार
कालसी–पुलिस ने चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को यमुनापुल के पास चेकिंग के लिए रोका गया तो दोनों ही लड़के मो0 सा0 छोड़कर व्यास नहरी नदी की ओर भागे पुलिस टीम ने उनका पीछा कर एक व्यक्ति को व्यासनहरी नदी के पास पकड़ लिया तथा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा पकड़े गये व्यक्ति जसवीर उर्फ जस्सी पुत्र मायाराम राठौर निवासी व्यासहरी थाना कालसी, जनपद देहरादून, उम्र 21 वर्ष को 20.5 ग्राम स्मैक (मार्फीन) के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसकी कीमत 60,000/- रू0 (साठ हजार रू0) लगभग
जिनके विरूद्ध थाना कालसी में 8/21 N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। फरार हुऐ अभियुक्त शेखर पुत्र जगत सिंह चौहान निवासी व्यासनहरी थाना कालसी जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष है।
जिनके विरूद्ध थाना कालसी में 8/21 N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। फरार हुऐ अभियुक्त शेखर पुत्र जगत सिंह चौहान निवासी व्यासनहरी थाना कालसी जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष है।
Comments
Post a Comment