छह पुलिस अधिकारी इधर से उधर हुए
देहरादून–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निम्नलिखित निरीक्षक,उप निरीक्षकों के स्थानांतरण उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए। सब से पहले हैं निरीक्षक विद्याभूषण नेगी, पुलिस कार्यालय देहरादून से प्रभारी निरीक्षक मसूरी दूसरे निरीक्षक भावना कैंथोला, प्रभारी निरीक्षक मसूरी से पुलिस कार्यालय में सम्बद्ध किया गया,
तीसरे हैं निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव, पुलिस लाइन देहरादून से प्रभारी निरीक्षक डालनवाला किया गया,
चौथे निरीक्षक राजीव रौथाण, प्रभारी निरीक्षक डालनवाला से प्रभारी निरीक्षक सहसपुर में किया गया, पांचवें उपनिरीक्षक अमरजीत सिंह, थानाध्यक्ष रायवाला से थानाध्यक्ष रायपुर में हुआ, छठे उपनिरीक्षक हेमंत खंडूरी, पीआरओ, पुलिस कार्यालय देहरादून से थानाध्यक्ष रायवाला की जिम्मेदारी मिली हैं।
तीसरे हैं निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव, पुलिस लाइन देहरादून से प्रभारी निरीक्षक डालनवाला किया गया,
चौथे निरीक्षक राजीव रौथाण, प्रभारी निरीक्षक डालनवाला से प्रभारी निरीक्षक सहसपुर में किया गया, पांचवें उपनिरीक्षक अमरजीत सिंह, थानाध्यक्ष रायवाला से थानाध्यक्ष रायपुर में हुआ, छठे उपनिरीक्षक हेमंत खंडूरी, पीआरओ, पुलिस कार्यालय देहरादून से थानाध्यक्ष रायवाला की जिम्मेदारी मिली हैं।
शानदार पहल सर
ReplyDelete