देव ज्वेलर्स लूट कांड में दिल्ली से एक गिरफ्तार

 देहरादून –देव ज्वेलर्स में दो अज्ञात बदमाशों ने फायर कर लाखों रुपए की ज्वेलरी एवं नगदी लूट कर ले जाने के संबंध में देव ज्वेलर्स के मालिक देवेंद्र कुमार पुत्र राम जी साह निवासी मीठी बेरी, प्रेमनगर ने प्रेमनगर थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया।
इस घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई।  घटना की जांच के दौरान इस घटना में दो अभियुक्त करन शिवपुरी व सोनू यादव के नाम प्रकाश में आये, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अलग-अलग स्थानों गोवा, दिल्ली, राजस्थान आदि जगहों पर दबिश दी गई।  एसओजी सर्विलांस की मदद से इस घटना में अभियुक्त सोनू यादव के भाई सुमित यादव का नाम प्रकाश में आया,  जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त को दिल्ली, गाजियाबाद आदि जगहों पर दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुमित यादव को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया की मेरा भाई सोनू यादव, उसके दोस्त करन शिवपुरी व मेरे द्वारा दिल्ली में मेरे घर पर बैठकर देहरादून में लूट की योजना बनाई गई थी। योजना के तहत 7 अक्टूबर को करन शिवपुरी व सोनू यादव द्वारा देव ज्वैलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया गया और मैं दिल्ली में रुक गया।  अभियुक्त करन शिवपुरी व सोनू यादव ने लूटी संपत्ति को आपस में बांटने की बात कही,  दिल्ली में करन शिवपुरी व सोनू यादव द्वारा अभियुक्त सुमित को लूटी गई संपत्ति में से एक सोने की चेन, एक अंगूठी सोने की तथा नकद ₹ 50000/- दिए गए तथा बताया कि बाकी का हिस्सा बाद में आपस में बाटेंगे तथा दोनों अभियुक्त  दिल्ली से फरार हो गए।  अभियुक्त सुमित यादव से लूटी गई संपत्ति में से एक चेन सोने की तथा एक अंगूठी सोने की बरामद की गई। अभि0 द्वारा बताया की लूटी संपत्ति में से जो ₹ 50000/-  उसके हिस्से में आए थे, वह उसने अपने निजी कार्य में खर्च कर दिए है।  गिरफ्तार सुमित यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी 270-L गली नंबर 9, महिपालपुर, दिल्ली, उम्र- 21 वर्ष। पूर्व में भी अवैध शराब के कारोबार में जेल जा चुका है।


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार