हैदराबाद में एनकाउंटर ,दून में बटी मिठाई

देहरादून– देश में पहली बार हुआ कि किसी एनकाउंटर में  पुलिस को कोसने के बजाय देश में खुशी मनाई गई और मिठाई बांटी गई। मामला है हैदराबाद में 27 नवंबर को हुए गैंगरेप और हत्या  के आरोपी  चारों बलात्कारियों को पुलिस ने  क्राइम सीन पर लेकर गई जहां पर यह एनकाउंटर हुआ। जहां सरे देश में  मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया  वही देहरादून में भी घंटाघर के पास  लोगों ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
पलटन बाजार व्यापारियों ने खुशी मना कर महिलाओं को मिष्ठान वितरित किया और पुलिस के पक्ष में जयघोष लगाकर उनका सम्मान बढ़ाया सभी व्यापारियों ने कहा आज देश को जरूरत है। ऐसे निर्णयों की जिसमें हमारी बेटी बचाओ अभियान को प्राथमिकता मिले बेटी बचाने के लिए जो हमारा अभियान हैं। वह भी पूरा नहीं हुआ है उसे संकल्प को पूरा करने के लिए ऐसे जघन्य अपराधियों को सजा की जरूरत हैं। जिसमें आरोपियों को तत्काल फांसी की सजा हो और यह एक सराहनीय कदम हैं। इसका हम सम्मान करते है और आज पूरा देश एक स्वर मे हैदराबाद पुलिस के साथ हैं। इस  मौके पर व्यापारी  संजय मल्होत्रा , फजल टेलर , बजरंगदल विभाग संयोजक विकास वर्मा , शेष विरमानी , रिंकू जौहर , मनोज तोमर , व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य