स्वीडन के किंग एण्ड क्वीन जिम कार्बेट पार्क में
रामनगर–स्वीडन के किंग कार्ल-16 गुस्ताफ, क्वीन सिल्विया उत्तराखण्ड भ्रमण पर हैं। शुक्रवार को वे जिम कार्बेट पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने वन्य जीव, जैव विविधता एवं प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया।
अपने भ्रमण के दौरान स्वीडन के किंग कार्ल-16 गुस्ताफ और क्वीन सिल्विया ने वन्य जीवों तथा उनके रहनसहन के बारे में अधिकारियों से जानकारी भी ली।
अपने भ्रमण के दौरान स्वीडन के किंग कार्ल-16 गुस्ताफ और क्वीन सिल्विया ने वन्य जीवों तथा उनके रहनसहन के बारे में अधिकारियों से जानकारी भी ली।
Comments
Post a Comment