तीन किग्रा चरस के साथ दो की गिरफ्तारी
देहरादून– एस0टी0एफ0 की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा दो अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से 3 किग्रा चरस के साथ दो अभियुक्त को कबाड़ी बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया।
नरेश नौडियाल पुत्र स्व0 सीताराम नौडियाल निवासी वार्ड no 5 गांधीनगर थाना पुरोला (उम्र 42 वर्ष) कुल बरामदगी 1.5 किग्रा चरस।विनोद राणा पुत्र वचन सिंह राणा निवासी ग्राम बिचला मठ थाना पुरोला जिला उत्तरकाशी। (उम्र 33 वर्ष)
कुल बरामदगी 1.5 किग्रा चरस।
पूछताछ में अभियुक्त नरेश द्वारा बताया गया कि वह चरस बेचने का कार्य करता है और उसका मित्र विनोद पहले ड्राइवरी का काम करता था लेकिन बाद में मेरे साथ मिलकर चरस बेचने का काम करने लगा हम दोनों पैसा कमाने के चक्कर में चरस बेचेने का कार्य करने लगे। इनके द्वारा बताया गया कि ये लोग अपने गांव से माल लेकर आये थे और करीब दो साल से ही इस कार्य को कर रहे थे।अभियुक्त के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।
नरेश नौडियाल पुत्र स्व0 सीताराम नौडियाल निवासी वार्ड no 5 गांधीनगर थाना पुरोला (उम्र 42 वर्ष) कुल बरामदगी 1.5 किग्रा चरस।विनोद राणा पुत्र वचन सिंह राणा निवासी ग्राम बिचला मठ थाना पुरोला जिला उत्तरकाशी। (उम्र 33 वर्ष)
कुल बरामदगी 1.5 किग्रा चरस।
पूछताछ में अभियुक्त नरेश द्वारा बताया गया कि वह चरस बेचने का कार्य करता है और उसका मित्र विनोद पहले ड्राइवरी का काम करता था लेकिन बाद में मेरे साथ मिलकर चरस बेचने का काम करने लगा हम दोनों पैसा कमाने के चक्कर में चरस बेचेने का कार्य करने लगे। इनके द्वारा बताया गया कि ये लोग अपने गांव से माल लेकर आये थे और करीब दो साल से ही इस कार्य को कर रहे थे।अभियुक्त के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।
Comments
Post a Comment