इन्टरनेट बैंकिंग व पासवर्ड प्राप्त कर खाते खाली कर देते थे

देहरादून– लाटरी, बीमा, पॉलिसी व नौकरी दिलाने के नाम पर हो रही आँनलाईन धोखाधडी के  साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर इन अपराधियो के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया था। शिकायतकर्ता मलिन चन्द दास निवासी कलकत्ता हाल निवासी आईटी पार्क देहरादून द्वारा एक शिकायत दी। जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने नौकरी का झांसा देकर उसके इन्टरनेट बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड को हैक कर उसके खाते से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। शिकायत पर कार्यवाही करते हुये अभियोग पंजीकृत किया गया ।
 अभियोग में घटना में प्रयुक्त मोबाईल, ई-वालेट तथा बैंक खातों के बारे में जानकारी की गयी तो मोबाइल नम्बर गलत नाम व पते पर लिये गये हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व आवश्यक कार्यवाही हेतु साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन से निरीक्षक पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर दिल्ली, नोएडा, हरियाणा राज्य रवाना की गयी ।
अभियोग में विभिन्न बैंकों के खाते प्रयोग में लाये गये हैं। जिसमें एचडीएफसी, कोटक महिन्द्रा,  केनरा बैक व आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के खाते सम्मिलित है। उक्त खातों में से बैक की सम्बन्धित शाखा से सम्पर्क कर सम्बन्धित खाता धारको का सत्यापन किया गया। जिसमें कोटक महिन्द्र बैंक के एक सदिग्ध खाता प्राप्त हुआ। जिसके सम्बन्ध में मुखबिर सक्रिय किये गये तो मनसाराम नई दिल्ली में एक फर्जी कॉल सेन्टर संचालित किये जाने की जानकारी प्राप्त हुयी जो कि इस तरह से जनमानस से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं। ।इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर उस कॉल सेन्टर पर दबिश दी जिसमें उस अभियोग से सम्बन्धित 05 अभियुक्त जिसमें 02 महिलाओं व 03 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 01 लैपटॉप, 07 कम्प्यूटर सिस्टम, 19 मोबाईल फोन, 52 सिम कार्ड, एटीम कार्डस, फर्जी आधार व पेन कार्डस , 03 सोने के सिक्के, 01 सोने की चेन आदि बरामद की गयी व इसके अलावा टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त के बतायी गयी ऑनलाईन शॉपिंग कम्पनी टाटाक्लिक से सम्पर्क कर वादी के 06 लाख 56 हजार रुपये वापस कराय गये ।अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा मॉनस्टर वेबसाईट से नौकरी के लिए आवेदन करने वाले लोगों का डेटा प्राप्त किया जाता था जिनसे सम्पर्क कर नौकरी का लालच देकर उनको अपनी Jobrescue.com फर्जी वेबसाईट पर 10 रुपये का आवेदन इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा करने को कॉल की जाती थी, जो कि महिला अभियुक्ता द्वारा की जाती थी, पीड़ित द्वारा अपना यूजर आईडी व पासवर्ड सम्बन्धी जानकारी उक्त साईट पर फीड करने पर आगे Failed Transaction आता था, परन्तु इस प्रकार से अभियुक्त उसके खाते में इन्टरनेट बैंकिंग व पासवर्ड प्राप्त कर सेंध लगाकर खाते को खाली कर देते थे।इस रकम से अपने सुख सुविधाओ, गोल्ड आदि की ऑनलाईन खरीदारी करते थे। पकड़े गये पांच लोगों में तुषार कान्डा निवासी बौराड़ी नई दिल्ली,मयंक कान्डा निवासी बौराड़ी नई दिल्ली,मोनू मिश्रा निवासी नजफगढ़ नई दिल्ली,खुशबू त्यागी निवासी पश्चिम विहार नई दिल्ली, सिम्मी धवन निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली।  

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया