महापंचायत ने धन सिंह रावत से मिलकर अपनी एक सूत्री मांग रखी

देहरादून–देवभूमि तीर्थ पुरोहित एव हकहकूक धारी महापंचायत एवं राज्य सरकार के बीच पिछले 6 दिनों से चला आ रहा गतिरोध टूटा सरकार की पहल पर महापंचायत के 9 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मिलकर अपनी 1 सूत्री मांग रखी महापंचायत की मुख्य प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने बताया की महापंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने धन सिंह को बताया कि तीर्थ पुरोहितों व हकहकूक धारियों की 1 सूत्री मांग है कि श्राइन बोर्ड विधेयक को विधानसभा में पारित करने से पूर्व धामों एवं 47 मंदिरों के तीर्थ पुरोहितों एवं हक हकूक धारियों को विश्वास में लिया जाना चाहिए कहा कि सरकार जल्दी बाजी में ऐसा कोई निर्णय लें जिससे तीर्थ पुरोहित एवं हक हकूक धारियों के हित प्रभावित हो डॉ धन सिंह रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार एक-दो दिनों में प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर स्थिति स्पष्ट करेगी ।
देवभूमि तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत के प्रतिनिधिमंडल में सुरेश सेमवाल रविंद्र सेमवाल रमेश चंद सती हरीश देवरी कृष्णकांत कोठियाल विनोद शुक्ला लक्ष्मीनारायण योगदान जगमोहन एवं कुर्क रितेश्वर उनियाल शामिल थे जबकि सरकार की ओर से डॉक्टर धन सिंह रावत के अलावा यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह रावत यम्केश्वर की विधायक  रितु खंडूरी बंशीधर भगत लैंसडाउन के विधायक दिलीप  रावत मौजूद रहे । केदारनाथ के विधायक मनोज रावत भी महापंचायत के विधानसभा कूच में  शामिल हुए। ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित महापंचायत की एक बैठक देर शाम आयोजित की गई जिसमें ब्रह्म कपाल के चारों थोकों के पदाधिकारियों ने भाग लिया बैठक की जानकारी देते हुए ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित महापंचायत के अध्यक्ष उमेश सती ने बताया कि श्राइन बोर्ड के विरोध में देवभूमि तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत के बैनर तले भविष्य में जो आंदोलन किया जाएगा उसमें ब्रह्म कपाल पुरोहित महापंचायत अपना पूर्ण समर्थन देगी । आज के प्रदर्शन में चार धामों एवं 51 मंदिरों से जुड़े तीर्थ पुरोहित एवं अखा को विधायकों ने भाग लिया इसमें पेन ठंडा तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत डिमरी केंद्रीय पंचायत गंगोत्री मंदिर समिति यमुनोत्री तिरोहित महासभा केदारनाथ तीर्थ पुरोहित महासभा चंद्रबदनी मंदिर समिति देवप्रयाग तिरोहित महापंचायत से जुड़े तिरोहित एवं हकदारी शामिल थे इसके अलावा अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद नवनिर्माण ब्राह्मण सेना  अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण सभा, गंगा महासभा हरिद्वार,एवं गढ़ सेना ने भी अपना समर्थन दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार