प्याज की माला पहन कर विधानसभा में प्रदर्शन

देहरादून–देश भर में प्याज व अन्य सब्जियों, रसोई गैस ,पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसोनि ने प्याज की माला पहन कर विधानसभा में आक्रोश प्रकट किया। 
 प्याज की मालाएं पहन कर महिला कार्यकर्ती  ने   कहां की मोदी तेरे राज में आग लगी हैं प्याज, और महंगी गैस महंगा तेल डबल इंजन हो गया फेल मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों व महंगाई पर जम कर हमला बोला। कहा कि कांग्रेस के जमाने में प्याज पचास पार होते ही मोदी सेना  तौबा मचा देती थी किन्तु आज जब प्याज सवा सौ पार हो गया हैैं। तो वो चूं तक नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि आज आलू टमाटर लहसून पेट्रोल डीजल सब की कीमतें आसमान छू रही हैं। और सरकार कीमतें नियंत्रित नहीं कर पा रही। उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों सवा सौ रुपया किलो पार कर  कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। गरिमा दसोनि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क व सदन दोनों जगह सरकार की नाक में दम करेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश व देश की जनता मोदी  के अच्छे दिनों से तौबा कर रहे हैं। व कह रहे हैं कि इससे अच्छे तो कांग्रेस के जमाने के बुरे दिन ही अच्छे थे।  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार