लाखों की अफीम के साथ दो गिरफ्तार
देहरादून – पटेल नगर थाने के द्वारा सभी चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लगातार कार्यवाही करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं।जिसमें प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन की सघनता से चेकिंग की जा रही है।
चेकिंग के दौरान आईएसबीटी परिसर के अंदर बिग बाजार की दीवार की आड़ में खड़ी एक स्कूटी संख्या UK07 DP 5073 को चेक किया तो अभियुक्त सकपका कर भागने का प्रयास करने पर पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पर मौके से पकड़ लिया, अभियुक्त की तलाशी लेने पर उनके पास से 01 किलो अवैध अफीम बरामद हुई। अभियुक्तों के विरुद्ध स्वापक ओषधि एवम मनःप्रभावी अधिनियम 1985 के तहत अभियोग पंजीकृत कर मौके से गिरफ्तार किया गया। अहमद पुत्र वली अहमद निवासी ग्राम मजनूपुर, थाना भमोरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश।मोहम्मद आतिफ पुत्र अयाजउद्दीन निवासी से बरामद 1किलो अवैध अफीम जिसकी अनुमानित कीमत लगभग साथ लाख रुपये हैं। और बिना दस्तवेज की सफ़ेद स्कूटी UK07DP 5073 पकड़ी हैं।
चेकिंग के दौरान आईएसबीटी परिसर के अंदर बिग बाजार की दीवार की आड़ में खड़ी एक स्कूटी संख्या UK07 DP 5073 को चेक किया तो अभियुक्त सकपका कर भागने का प्रयास करने पर पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पर मौके से पकड़ लिया, अभियुक्त की तलाशी लेने पर उनके पास से 01 किलो अवैध अफीम बरामद हुई। अभियुक्तों के विरुद्ध स्वापक ओषधि एवम मनःप्रभावी अधिनियम 1985 के तहत अभियोग पंजीकृत कर मौके से गिरफ्तार किया गया। अहमद पुत्र वली अहमद निवासी ग्राम मजनूपुर, थाना भमोरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश।मोहम्मद आतिफ पुत्र अयाजउद्दीन निवासी से बरामद 1किलो अवैध अफीम जिसकी अनुमानित कीमत लगभग साथ लाख रुपये हैं। और बिना दस्तवेज की सफ़ेद स्कूटी UK07DP 5073 पकड़ी हैं।
Comments
Post a Comment