रायवाला थाने ने बड़ी खेप अंग्रेजी शराब पकड़ी

रायवाला– रात में रायवाला ओवरब्रिज के पास छोटा हाथी वाहन नंबर UK09CA-0390 से 25 पेटी अंग्रेजी शराब 8PM व्हिस्की अवैध रूप से ला रहे विनोद राणाकोटी  पुत्र भगवती प्रसाद  निवासी  निकट दुर्गा मंदिर खदरी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून को गिरफ्तार किया गया है।
 तथा एक अभियुक्त धनपाल नेगी पुत्र स्व0 श्री भीम सिंह निवासी खदरी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून अंधेरे का फायदा कर मौके से फरार हो गया।इस संम्बन्ध में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा फरार की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गयी।पुलिस ने  फरार अभियुक्त धनपाल नेगी पुत्र स्व0 भीम सिंह निवासी खदरी, श्यामपुर ऋषिकेश,देहरादून को मंगलवार  को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों किया गया।
व उनसे बरामद माल इस प्रकार से है 25 पेटी अंग्रेजी शराब 8PM व्हिस्की जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये हैं।पुलिस टीम में नवनियुक्त थानाध्यक्ष  हेमन्त खण्डूरी,उ0नि0 विनोद कुमार,उ0नि0 बिक्रम सिंह नेगी,कांस्टेबल सचिन सैनी व
कांस्टेबल  दिनेश मेहर आदि थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार