मुख्यमन्त्री के शहीदों को श्रद्धांजलि देने नही आने पर आन्दोलनकारियों ने कड़ी भर्त्सना की
देहरादून – उत्तराखण्ड राज्य के 20 वें स्थापना दिवस पर उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच द्बारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन कर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। राज्य स्थापना पर राज्य आन्दोलनकारियों द्बारा मांगल गीत गाकर उत्सव की शुरुआत की उसके बाद लोक गीत , हास्य निर्तय नाटिका , सुलोचना भट्ट , प्रभा नैथानी , प्रमिला रावत , रजनी रावत राजेश्वरी चमोला के साथ राज्य आन्दोलन के जनगीत जयदीप सकलानी व सतीश धोलखणडी व त्रिलोचन भट्ट की टीम ने प्रस्तुति दी, संस्कृति विभाग की ओर से हंस नित्य नाटिका
वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान मे लोक गीतकार मंजु सुन्द्रियाल एवं प्रदीप बुटोला के द्बारा अपनी प्रस्तुति दी।
आज गौर तलब बात यह रही कि राज्य बनने के बाद पहली बार मुख्यमन्त्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने नही पहुँचे जिस पर सभी मातृ शक्ति व शहीदों के परिजन ओर आन्दोलनकारियो ने कड़ी भर्त्सना की। उधर झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल 101 मोटरसाइकिल के काफ़िले के साथ रुड़की से शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सीधे देहरादून शहीद स्मारक पहुँचे ओर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की ओर अपनी भावना रखी। आज मुख्य रूप से शहीद राजेश की माँ आनन्दी रावत , सुशीला बलुनी , राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी व ओमी उनियाल ,
रविन्द्र जुगरान , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती, , मोहन रावत , मोहन खत्री , विनोद असवाल ' जीत्पाल बर्त्वाल , द्वारिका बिष्ट , प्रमिला बर्त्वाल , सुलोचना भट्ट , सुमन नेगी , मंजु नेगी , राधा तिवारी , निर्मला बिष्ट , उषा नेगी , बिना बहुगुणा , राजेश्वरी डोब्रियाल , मनमोहन लखेड़ा , गैरसैणके संयोजक लक्ष्मी थपलियाल , कमल कांत , अमित जैन , चंद्राकर भट्ट , जयदीप सकलानी , सतीश धौला खण्डि, अजय राणा , सुरेश नेगी , सुरेश कुमार , विपुल नौटियाल , पृथ्वी सिह नेगी जसप्रीत वालिया , अंबुजा शर्मा ,प्रभात बर्थ्वाल , अरुन थपलियाल , पुष्कर बहुगुणा , अल्पना ज्द्ली , शकर रावत , भेषज संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा , संजय काला , वेदा , कोठारी , कुलदीप कुमार , वीरेन्द्र सकलानी , वीरेन्द्र गुस्साई , प्रभात डड्रियाल , अरुणा थपलियाल , चंद्रकाता बेल्वाल , प्रदीप कुकरेती आदि थे।
वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान मे लोक गीतकार मंजु सुन्द्रियाल एवं प्रदीप बुटोला के द्बारा अपनी प्रस्तुति दी।
आज गौर तलब बात यह रही कि राज्य बनने के बाद पहली बार मुख्यमन्त्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने नही पहुँचे जिस पर सभी मातृ शक्ति व शहीदों के परिजन ओर आन्दोलनकारियो ने कड़ी भर्त्सना की। उधर झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल 101 मोटरसाइकिल के काफ़िले के साथ रुड़की से शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सीधे देहरादून शहीद स्मारक पहुँचे ओर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की ओर अपनी भावना रखी। आज मुख्य रूप से शहीद राजेश की माँ आनन्दी रावत , सुशीला बलुनी , राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी व ओमी उनियाल ,
रविन्द्र जुगरान , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती, , मोहन रावत , मोहन खत्री , विनोद असवाल ' जीत्पाल बर्त्वाल , द्वारिका बिष्ट , प्रमिला बर्त्वाल , सुलोचना भट्ट , सुमन नेगी , मंजु नेगी , राधा तिवारी , निर्मला बिष्ट , उषा नेगी , बिना बहुगुणा , राजेश्वरी डोब्रियाल , मनमोहन लखेड़ा , गैरसैणके संयोजक लक्ष्मी थपलियाल , कमल कांत , अमित जैन , चंद्राकर भट्ट , जयदीप सकलानी , सतीश धौला खण्डि, अजय राणा , सुरेश नेगी , सुरेश कुमार , विपुल नौटियाल , पृथ्वी सिह नेगी जसप्रीत वालिया , अंबुजा शर्मा ,प्रभात बर्थ्वाल , अरुन थपलियाल , पुष्कर बहुगुणा , अल्पना ज्द्ली , शकर रावत , भेषज संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा , संजय काला , वेदा , कोठारी , कुलदीप कुमार , वीरेन्द्र सकलानी , वीरेन्द्र गुस्साई , प्रभात डड्रियाल , अरुणा थपलियाल , चंद्रकाता बेल्वाल , प्रदीप कुकरेती आदि थे।
Comments
Post a Comment