खड्डा खोदकर उसमें पानी भरकर सूर्य की पूजा

यही हैं आस्था से भरा देश यहां पर विभिन्न तरह के त्यौहार मनाए जाते हैं। उसी में बिहार का प्रसिद्ध त्यौहार छट मैया का पर्व हैं। जो बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता हैं। अब जबकि लोग अपने प्रदेश से दूर दूसरे प्रदेशों में रह रहे है। तो वह वहीं पर छट मना लेते हैं। जबकि कई जगहों पर तो नदी भी नहीं हैं लेकिन लोगों ने उसका भी विकल्प ढूंढ लिया और खड्डा खोद कर उसे पानी से भरकर उसी में छट का व्रत रखकर सूर्य की पूजा करते

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत