मानव, वन्यजीव, पेड़-पौधे सभी आपस में जुड़े हैं

देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से  राज्य के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक(चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन) राजीव भरतरी ने मुलाकात की। भरतरी ने वन्य जीव सप्ताह की जानकारी देते हुए राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य को इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया। यह कार्यक्रम 03 अक्टूबर को राजभवन आंडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। राजीव भरतरी ने राज्यपाल को एक पोस्टर भी भेंट किया जिसमें ग्रामीणों को वन्यजीवों से बचने हेतु आवश्यक टिप्स बताये गये हैं। यह पोस्टर वन विभाग द्वारा जनजागरूकता के लिए तैयार किया गया है। 
             वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम हेतु सहमति प्रदान करते हुए राज्यपाल बेबी रानी  मौर्य ने कहा कि वन्यजीव मानव समाज एवं पारिस्थितिकी तंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। आज प्रकृति से जो भी प्राप्त होता है उसकी अपनी महत्ता है। मानव, वन्यजीव, पेड़-पौधे सभी आपस में जुड़े हुए हैं। प्रकृति के संतुलन के लिए इनके मध्य सहअस्तित्व और सामंजस्य रखना ही होगा। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रामीणों तथा वन्यजीवों के मध्य संघर्ष की जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव रमेश कुमार सुधांशु भी उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार