कासीगा स्कूल में सिल्वर फिएस्टा का आयोजन

देहरादून-कासीगा विद्यालय में “सिल्वर फिएस्टा” का आयोजन किया, आम आदमी हो, कोई किशोर हो या वयस्क यदि किसी से भी पूछा जाये कि दिन भर के कठिन परिश्रम के बाद क्या वे फिल्म देखना पसंद करेंगे तो हर किसी का एक ही जवाब होगा ‘हां’| इससे हम फ़िल्मों के महत्व का अंदाजा लगा सकते हैं| क्या फिल्म का अर्थ केवल चलते-फिरते किरदार निभाते कलाकार ,दृश्य ,संवाद यही है या कुछ और भी? इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए कासीगा स्कूल के प्रांगण में “सिल्वर फिएस्टा” का आयोजन अंतर्राज्य स्तर पर किया गया,
 जिसमें देश के विभिन्न विद्यालयों के विद्याथियों ने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की | सिल्वर फिएस्टा वह रोमांचक मंच है जहां कासीगा के छात्रों और विभिन्न अन्य स्कूलों के छात्रों को बहुचर्चित ईरानी फिल्म ‘वेयर इस माय फ्रेंड्स होम’ देखने, व उन्हें फिल्म से जुडी सभी तकनीकी बारीकियों एवं अन्य कौशल को जानने का अवसर मिला | कार्यक्रम का शुभाम्भ दीप-प्रज्जवलन और विघ्नहर्ता श्री गणेश की वंदना के साथ हुआ| इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली यूनिवर्सिटी में महिला सशक्तिकरण ‘पहल’ की स्थापक सदस्या शिक्षाविद् डॉ सोनाली पटनायक उपस्थित थी| निर्णायक मंडल के रूप में स्वतंत्र लेखिका एवं कवयित्री मोना वर्मा और पेस्तालोज्ज़ी चिल्ड्रेन्स विलेज सोसाइटी, देहरादून के डिप्टी डायरेक्टर पेट्रिक कर उपस्थित थे| अपने स्वागत भाषण में विद्यालय प्रमुख  सोनाली सिन्हा ने समाज और सिनेमा के बीच संबंधों की गहनता पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि ‘अच्छी फ़िल्में समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन सकती हैं|
अच्छी फिल्मों के माध्यम से हम युवाओं में जागरूकता पैदा कर सकते हैं|’भोजन के पश्चात सभी प्रतिभागियों ने आवंटित कक्षाओं की ओर प्रस्थान किया ताकि वे अपने प्रदर्शन की तैयारी कर सके| वहां उन्होंने फिल्म के विभिन्न पहलुओं जैसे संवाद, पटकथा ,संगीत, नृत्य-निर्देशन, लाइट, फिल्म-निर्देशन आदि पर विचार-विमर्श कर समीक्षा की| विद्यार्थियों ने समीक्षात्मक टिप्पणी कर फिल्म के सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों ही पहलुओं का विश्लेषण निर्णायकों के समक्ष प्रस्तुत किया | प्रतियोगिता में वेल्हम गर्ल्स स्कूल ने विजेता, लॉरेंस स्कूल सनावर ने प्रथम रनर अप, कासीगा स्कूल ने द्वितीय रनर अप तथा इकोल ग्लोबल स्कूल ने ज्यूरी चॉइस अवार्ड प्राप्त किया |पुरस्कार वितरण के पश्चात निर्णायकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उन्हें फिल्म समीक्षा के गुरु मंत्र बताये और विद्यालय को इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई दी| इस समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ विद्यालय के चेयरमैन रमेश बत्ता, वित्त-निदेशक सिद्धार्थ बत्ता, कल्याण-निदेशिका  चांदनी बत्ता, विद्यालय-प्रमुख  सोनाली सिन्हा, विद्यालय शैक्षिक-प्रमुख जोस टॉम, शिक्षकगण और छात्र उपस्थित थे|

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार