मैराथन में बालिका जूनियर वर्ग में निधि नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

पौड़ी–प्रथम पौड़ी मानसून मैराथन-2019 के द्वितीय चरण 04 कि.मी. बालक और बालिका जूनियर एवं सीनियर वर्ग का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में पौड़ी मानसून मैराथन के द्वितीय चरण की दौड़  प्रात: कण्डोलिया मैदान से मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम,
अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.के. बरनवाल, नोडल अधिकारी कार्यक्रम, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, उपजिलाधिकारी मनीष सिंह, गणमान्य व्यक्तियों ने हरी झण्डी दिखाकर कर शुभारम्भ किया।बालिका जूनियर वर्ग में निधि नेगी प्रथम, कु. पिंकी द्वितीय तथा सनिया भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया किया। बालक जूनियर वर्ग में आयुष नेगी पुत्र श्री भूपेन्द्र सिंह प्रथम, आयुष नेगी पुत्र राजेन्द्र सिंह द्वितीय तथा सुभम मेघवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया किया।
  वहीं बालिका सीनियर वर्ग में रोशनी रावत प्रथम, मीनाक्षी नेगी द्वितीय तथा प्रेरणा काला ने तृतीय स्थान तथा बालक सीनियर वर्ग में अनुपम नेगी ने प्रथम, किशन सिंह द्वितीय तथा अभिषेक नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रथम पौड़ी मानसून मैराथन 2019 के द्वितीय चरण कार्यक्रम के तहत 04 कि.मी. बालक-बालिका जूनियर एवं सीनियर वर्ग के सभी प्रतिभागियों ने मैराथन दौड़ कण्डोलिया मैदान से प्रारम्भ कर ऐतिहासिक दुगड्डा तिब्बत ल्यासा मार्ग (टेका रोड़) पर अपने चिन्ह्ति टर्निंग प्वांइट से वापस होते हुए कण्डोलिया मैदान में पहुंचे।
इस मानसून मैराथन के बालिका जूनियर वर्ग में निधि नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें पुरस्कार के रूप में 05 हजार रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली पिंकी को 03 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सनिया भट्ट को 02 हजार रूपये के चैक पुरस्कार के रूप में दिये गये। वहीं बालक जूनियर वर्ग में आयुष नेगी पुत्र श्री भूपेन्द्र सिंह प्रथम स्थान को 05 हजार रूपये, आयुष नेगी पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह द्वितीय स्थान को 03 हजार तथा सुभम मेघवाल तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 02 हजार रूपये के चैक पुरस्कार के रूप में दिये गये।
 इसी प्रकार बालिका सीनियर वर्ग में रोशनी रावत प्रथम स्थान को 05 हजार रूपये, मीनाक्षी नेगी द्वितीय स्थान को 03 हजार तथा प्रेरणा काला तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली को 02 हजार रूपये के चैक पुरस्कार के रूप में दिये गये। बालक सीनियर वर्ग में अनुपम नेगी प्रथम स्थान को 05 हजार रूपये, किशन सिंह द्वितीय स्थान को 03 हजार तथा अभिषेक नेगी तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 02 हजार रूपये के चैक पुरस्कार के रूप में दिये गये।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा की गई यह ऐतिहासिक पहल सराहनीय है। कहा कि जनपद में पहली बार मानसून मैराथन का आयोजन किया गया है और निश्चित की पहली बार में कुछ कमीयां रह जाती है, जो आज के आयोजन में दूर की गई है।
उन्होंने आयोजन के पदाधिकारियों, प्रतिभागियों को आयोजन के सफल संचालन के लिए बधाई दी। नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने टूरिज्म डेवल्पमेंट को बढ़ावा देने तथा जनपद में इस तरह के आयोजन कराकर पौड़ी को पर्यटन मानचित्र में एक विशेष स्थान देने के प्रयास को जिलाधिकारी को बधाई देते हुए होटल व्यवसायी, व्यापार संघ का आभार व्यक्त किया। कहा कि जिलाधिकारी द्वारा शुरू की गई इस अभिनव पहल पौड़ी मानसून मैराथन का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जायेगा।  अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.के. बरनवाल ने भी आयोजक मण्डल, व्यापार संघ, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, आई.टी.बी.पी.के जवान शामिल रहे, एसीएमओ डॉ. एच.सी.एस. मर्तोलिया, सीओ अमित कुमार जोशी, डीईओ बेसिक के.एस. रावत, कार्यक्रम संचालक डीओ एफएसओ प्रमोद रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, साहसिक पर्यटन अधिकारी के.एस. नेगी, जिला सचिव स्काउट केशर सिंह असवाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् पौड़ी विनोद लाल शाह, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई पंकज जैन आदि थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार