रजाई गद्दे की दुकान में आग लगी
देहरादून – समय 10:29 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से थाना बसंत विहार पर सूचना प्राप्त हुई कि काली मन्दिर के निकट जी0एम0एस0 रोड पर दो दुकानों में आग लग गई है । सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष बसंत विहार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तो पाया कि काली मन्दिर के निकट जी0 एम0 एस0 रोड पर रजाई गद्दे तथा ऑटो पार्टस की दुकान में आग लगी हुई थी ।
रजई गद्दे की दुकान जफर पुत्र लियाकत अली निवासी जी0एम0एस0 रोड व ऑटो पार्टस एंड सर्विस सेंटर की दुकान सद्दाम पुत्र आबिद अली निवासी जी0एम0एस0 रोड की होना ज्ञात हुआ । पुलिस द्वारा बिजली विभाग से सम्पर्क कर विद्युत आपूर्ती को बंद कराया गया तथा मौके पर मौजूद फायर उपकरणों एवं फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग को बुझाया गया । रजई गद्दे की दुकान में रूई बीनने वाली मशीन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना प्रतीत हुआ है । शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दुकान में रखे हुए रजई गद्दे में आग फैल गयी तथा बगल की ऑटो पार्टस एंड सर्विस सेंटर तक फैल गई । आग से कोई जनहानि नही हुई है तथा सम्पत्ति नुकसान का आंकलन किया जा रहा है ।
रजई गद्दे की दुकान जफर पुत्र लियाकत अली निवासी जी0एम0एस0 रोड व ऑटो पार्टस एंड सर्विस सेंटर की दुकान सद्दाम पुत्र आबिद अली निवासी जी0एम0एस0 रोड की होना ज्ञात हुआ । पुलिस द्वारा बिजली विभाग से सम्पर्क कर विद्युत आपूर्ती को बंद कराया गया तथा मौके पर मौजूद फायर उपकरणों एवं फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग को बुझाया गया । रजई गद्दे की दुकान में रूई बीनने वाली मशीन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना प्रतीत हुआ है । शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दुकान में रखे हुए रजई गद्दे में आग फैल गयी तथा बगल की ऑटो पार्टस एंड सर्विस सेंटर तक फैल गई । आग से कोई जनहानि नही हुई है तथा सम्पत्ति नुकसान का आंकलन किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment