सौ किलो डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार
देहरादून-अवैध नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान तेजी पर हैं। जिसमें अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की रोकथाम व धरपकड व चैकिंग अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी सहसपुर द्वारा सहसपुर क्षेत्र मे अलग अलग पुलिस टीमें बनाकर क्षेत्र मे चैकिंग हेतु अलग अलग टीमें बनाकर चयनित स्थानों पर रवाना किया गया। जसौवाला पुल के पास चकराता रोड पर सहसपुर पुलिस एवं सीपीयू देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
लगभग 12:50 बजे एक स्विफ्ट कार संख्या HR08V-6795 सफेद रंग सहसपुर देहरादून की तरफ से तेज रफ्तार मैं आती दिखाई दी इस वाहन को पुलिस एवं सीपीयू की टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक द्वारा सीपीयू के कांस्टेबल मनोज कुमार को टक्कर मारकर तेजी से भाग निकलने के प्रयास में वो जामनखाता रोड की तरफ भागा निकला लेकिन उसके पीछे पुलिस और सीपीयू के वाहन उसका पीछा कर रामकेश उम्र 32 वर्ष पुत्र नोरिया राम निवासी आरके पुरम कॉलोनी बिहाइंड मिलन पार्लर अंबाला रोड कैथल हरियाणा को उसकी कार सहित जामुनखाता वाली रोड पर सौ किलो डोडा पोस्त जिसकी कीमती लगभग-200000/-होगी के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर में में धारा 8/18/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं धारा 332 353 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं इस डोडा नशीली वस्तु को थथयूड साइट टेहरी गढ़वाल से लेकर आ रहा हूं में अपना व् अपने परिवार का खर्चा चलाता हूं।पुलिस टीम थाना सहसपुर थाना प्रभारी रणजीत खनेडा, उप निरीक्षक कविंद्र सिंह राणा चौकी प्रभारी सभा वाला, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल सुनील मलिक
सीपीयू की टीम- उप निरीक्षक सीपीयू ललित बोरा,कांस्टेबल सीपीयू जितेंद्र कुमार,कांस्टेबल मनोज मलिक रहे।
लगभग 12:50 बजे एक स्विफ्ट कार संख्या HR08V-6795 सफेद रंग सहसपुर देहरादून की तरफ से तेज रफ्तार मैं आती दिखाई दी इस वाहन को पुलिस एवं सीपीयू की टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक द्वारा सीपीयू के कांस्टेबल मनोज कुमार को टक्कर मारकर तेजी से भाग निकलने के प्रयास में वो जामनखाता रोड की तरफ भागा निकला लेकिन उसके पीछे पुलिस और सीपीयू के वाहन उसका पीछा कर रामकेश उम्र 32 वर्ष पुत्र नोरिया राम निवासी आरके पुरम कॉलोनी बिहाइंड मिलन पार्लर अंबाला रोड कैथल हरियाणा को उसकी कार सहित जामुनखाता वाली रोड पर सौ किलो डोडा पोस्त जिसकी कीमती लगभग-200000/-होगी के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर में में धारा 8/18/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं धारा 332 353 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं इस डोडा नशीली वस्तु को थथयूड साइट टेहरी गढ़वाल से लेकर आ रहा हूं में अपना व् अपने परिवार का खर्चा चलाता हूं।पुलिस टीम थाना सहसपुर थाना प्रभारी रणजीत खनेडा, उप निरीक्षक कविंद्र सिंह राणा चौकी प्रभारी सभा वाला, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल सुनील मलिक
सीपीयू की टीम- उप निरीक्षक सीपीयू ललित बोरा,कांस्टेबल सीपीयू जितेंद्र कुमार,कांस्टेबल मनोज मलिक रहे।
Comments
Post a Comment