आठ साल की बच्ची के साथ दुराचार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून-- एक महिला द्वारा चौकी लक्खीबाग पर लिखित सूचना दी की समय करीब 1.30 बजे दिन को वह अपनी सास मां के साथ अपने घर पर थी मेरी बेटी जिसकी उम्र 8 साल हैं। अपने कमरे में खेल रही थीं हमारे घर में काम करने आए सोनू मिश्रा उर्फ राजकुमार पुत्र  सुरेश मिश्रा निवासी 320 रामनगर लक्खी बाग थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 27 वर्ष उसको आराम करने के बहाने तीसरी मंजिल स्थित हमारे कमरे में उसको बहला-फुसलाकर ले गया जहां पर उसके साथ गलत काम किया जब मेरी बेटी नीचे आई तो उसके कपड़ों से हमें एहसास हुआ और उससे पूछा  तो उसने बताया कि यह सब सोनू चाचा ने उसके साथ किया हैं।इस सूचना पर तत्काल चौकी लक्खीबाग पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा इसकी सूचना उच्च अधिकारी को दी गई जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को अति गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिस पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया
 साथ ही पीड़िता का मेडिकल तथा अन्य साक्ष्य एकत्रित किए गए  तथा अभियुक्त की तलाश हेतु उसके घर  तथा  उसके  संभावित  स्थानों पर दबिश दी गई किंतु  कुछ पता नहीं चल सका इसके पश्चात अभियुक्त की तलाश हेतु लोकल पुलिस सूत्रों को अभियुक्त की सूचना मिली  कि अभियुक्त सोनू अपने गांव इलाहाबाद भागने की फिराक में है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सोनू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई अभियुक्त के पहने कपड़ों को भी पुलिस ने अपने कब्जे मेें लिया गया।  पुलिस द्वारा पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया की यह मूल रूप से इलाहाबाद का रहने वाला हैं। तथा बचपन से अपने माता पिता के साथ रामनगर लखीबाग में निवास कर रहा हैं। यह टाइल्स लगाने का काम करता हैं। 2015 में शादी हुई थी उसके बाद पत्नी से झगड़ा रहने की वजह से पत्नी  को आग लगाकर जला दिया था। जिसकी 10 दिन बाद उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसमें यह करीब सवा 2 साल जेल में रहकर अब जमानत पर हैं। यह पीड़िता के परिवार को बचपन से जानता हैं। तथा इनके घर आता जाता रहता हैं।पत्नी की मृत्यु के बाद इसकी शादी नहीं हुई जिससे यह मानसिक रूप से बहुत परेशान रहने लगा और आज इसी क्रम में कामोत्तेजना के फल स्वरूप उक्त घटना को अंजाम दिया  अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके  से भौतिक साक्ष्यों का संकल्प भी किया गया है बाद परीक्षण आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार