हिमपात होने की वजह से पैदल यात्रियों को हो रही है परेशानी
रुद्रप्रयाग –श्रीकेदारवेली यात्रा मार्ग पर तैनात एसडीआरएफ कर्मी बखूबी दे रहैं हैं अपने कार्य को अंजाम क्योंकि ताजा ताजा हिमपात होने की वजह से यात्रा मार्ग पर बर्फ जम गई हैं। जिसके कारण यात्रियों को चलने में हो रही परेशानियों को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम उन्हें सकुशल मार्गो से सुरक्षित निकाल रही हैं। श्रीकेदारवेली में भारी हिमपात की वजह से रास्तों में फिसलन बढ़ जाने के कारण यात्रियों को पैदल मार्गों में चलने पर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैं। यात्रा मार्ग संकीर्ण होने के कारण जब बच्चे से चला नहीं गया तो बच्चे को एस डी आर एफ कर्मी ने गोद मे उठा कराया रास्ता पार।
Comments
Post a Comment