गलत दिशा से ओवरटेक, सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मारी

देहरादून – कुआँवाला के पास एक रोडवेज बस की सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ंत हो गई है, जिसमें बस सवार यात्री घायल हो गये है।सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।  पुलिस द्वारा मौके में बस सवार घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार हेतु कैलाश अस्पताल ले जाया गया।  घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कुआं वाला के पास रोडवेज की बस संख्या यूके 07 पी0ए0 3027, जो देहरादून से गोपेश्वर जा रही बस के द्वारा आगे चल रहे ट्रक को गलत दिशा से ओवरटेक करते समय सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी,
जिसमें बस सवार 13 यात्रियों को चोटें आई, बस में कुल 32 यात्री सवार थे।घायलों में से 09 लोगों को प्राथमिक उपचार के पश्चात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, वर्तमान में 03 घायलों का कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा है।घायल व्यक्तियों के नाम व पता- महेश चंद्र पुत्र घनानंद निवासी जोशीमठ उम्र 33 वर्ष, मंजू नेगी पत्नी हुकुम सिंह निवासी हरबर्टपुर, देहरादून उम्र 50 वर्ष।- धर्मानंद पुत्र गुणानंद निवासी उखीमठ, रुद्रप्रयाग, उम्र 53 वर्ष। खुशी पुत्री दिनेश नेगी निवासी नागधार, चमोली, उम्र 8 वर्ष,तानसी पुत्री उपरोक्त, उम्र 5 वर्ष, सुमन पत्नी दिनेश सिंह निवासी उपरोक्त, उम्र 32 वर्ष।उमेद सिंह पुत्र स्व0 हयात सिंह, उम्र 62 वर्ष निवासी रुद्रप्रयाग, राकेश मोहन पुत्र  जसपाल निवासी श्रीनगर, उम्र 47 वर्ष गुड्डी देवी पत्नी एम0एस0 नेगी निवासी गोपेश्वर, उम्र 51 वर्ष।रमेश चंद देवली पुत्र हरिप्रसाद, उम्र 59 वर्ष, निवासी मोती बाजार, देहरादून,आनंद प्रसाद पुत्र सुरेंद्र प्रसाद निवासी रुद्रप्रयाग, उम्र 51 वर्ष,गुरमुख सिंह निवासी डोईवाला उम्र 32 वर्ष।
एम0एस0 नेगी निवासी गोपेश्वर, उम्र 55 वर्ष।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत