पूर्व मेजर जनरल सहित सैन्य अधिकारी भाजपा में हुए शामिल

देहरादून– भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की नीतियों और कार्यशैली से प्रभावित होकर मेजर जनरल सहित 9 पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा के साथ भाजपा की सदस्यता ली, जबकि एक पूर्व मेजर जनरल ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को अपना समर्थन देने की घोषणा की ।
भारतीय जनता प्रदेश कार्यालय आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए भाजपा परिवार में सम्मिलित किया । भाजपा परिवार में सम्मिलित होने वाले पूर्व सैन्य अधिकारियों में मेजर जनरल सम्मी सब्बरवाल, ब्रिगेडियर के.जी. बहल, कर्नल आर.के. आर्य, कर्नल बी.एम. थापा, कर्नल  सतीश चंद्र शर्मा,डॉ. कर्नल विमल राय शर्मा, होंनेरी कैप्टन ओम प्रकाश खत्री, सूबेदार मेजर सूरत सिंह नेगी, सूबेदार कृष्ण कुमार गुरुंग ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जबकि पूर्व मेजर जनरल ओ पी सब्बरवाल नें अपना समर्थन देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर कैंट विधानसभा से 2017 में बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नूपुर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नव निर्माण के हवन में सहयोग हेतु अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की बसपा छोड़कर आए भाजपा में शामिल होने वालों में रोहन भट्ट, आशीष, राकेश उनियाल, राम अचल, एमपी सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, बीना रावत, रूबी जेम्स, वर्षा जेम्स, शारदा देवी, आराध्य आदि थे । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी से प्रभावित होकर पूरे प्रदेश में सैकड़ों लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं और आम जनमानस भी मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने हेतु स्वेच्छा से इस पावन कार्य में उत्साह के साथ अपना योगदान दे रहा है ।
भारतीय जनता पार्टी परिवार में सम्मिलित होने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा सभी सम्मानित सदस्यों के आने से भाजपा को और मजबूती मिलेगी । जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेना को जो ताकत दी है, उससे प्रभावित होकर पूर्व अधिकारियों का भाजपा परिवार में स्वागत है । इस कार्यक्रम का संचालन भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने किया ।कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक राजपुर खजान दास,  प्रदेश सोशल मीडिया एवं आईटी प्रमुख अजय अजेन्द्र आदि उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार