प्रीतम सिंह की ताबड़ तोड़ जन सभाएं
देहरादून–जैसे-जैसे मतदान दिन करीब आ रहे हैं उत्तराखंड के सभी उम्मीदवारों ने अपनी जनसभाएं और रैलियों का अंबार लगा दिया है एक-एक दिन में 20 से 30 छोटी-छोटी जनसभाएं कर रहे हैं। कांग्रेस के टिहरी से लोकसभा प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने की विधानसभा विकासनगर क्षेत्र में ताबड़ तोड़ जन सभाएं की इन जनसभाओं में सबसे पहले उन्होंने ढाकी से अपना चुनाव प्रचार शुरू किया उसके बाद छरबा, बरोटीवाला, केदारवाला,रूद्रपुर,लांघा में प्रचार करते
हुए मेहुँवाला में आयोजित चुनावी सभा में शिरकत की फिर बाड़वाला में चुनावी जनसभा के माध्यम से कटापत्थर, बावनधार, भलेज़, देवथला, हडोवाला, चिलियों, डुमेट, अम्बाड़ी व अन्य गांवों के लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की गई। जनसभा के दौरान क्षेत्र के मामराज चौधरी, रमेश शर्मा, दिनेश कंडवाल सहित दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।तो वही विकासनगर के बुलाकीवाला में चुनावी सभा में लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की अपील की। तत्पश्चात उन्होंने पश्चिम वाला में अपनी जनसभा में शिरकत करते हुए लोगों से अपील की है कि वह कांग्रेस पार्टी का साथ दें और कांग्रेस को वोट देकर भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंके उनके साथ
पूर्व काबिना मंत्री नवप्रभात, जिलाध्यक्ष पछवादून संजय किशोर, ज़िप सदस्य दिनेश कुमार, महिला उपाध्यक्ष नजमा खान, बुलाकीवाला प्रधान मो0 इमरान, प्रदेश अनुशासन समिति से राजीव जैन, सजय जैन, विपुल जैन, कविंद्र अस्टवाल, ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर पाल व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन रहे मौजूद।
हुए मेहुँवाला में आयोजित चुनावी सभा में शिरकत की फिर बाड़वाला में चुनावी जनसभा के माध्यम से कटापत्थर, बावनधार, भलेज़, देवथला, हडोवाला, चिलियों, डुमेट, अम्बाड़ी व अन्य गांवों के लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की गई। जनसभा के दौरान क्षेत्र के मामराज चौधरी, रमेश शर्मा, दिनेश कंडवाल सहित दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।तो वही विकासनगर के बुलाकीवाला में चुनावी सभा में लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की अपील की। तत्पश्चात उन्होंने पश्चिम वाला में अपनी जनसभा में शिरकत करते हुए लोगों से अपील की है कि वह कांग्रेस पार्टी का साथ दें और कांग्रेस को वोट देकर भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंके उनके साथ
पूर्व काबिना मंत्री नवप्रभात, जिलाध्यक्ष पछवादून संजय किशोर, ज़िप सदस्य दिनेश कुमार, महिला उपाध्यक्ष नजमा खान, बुलाकीवाला प्रधान मो0 इमरान, प्रदेश अनुशासन समिति से राजीव जैन, सजय जैन, विपुल जैन, कविंद्र अस्टवाल, ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर पाल व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन रहे मौजूद।
Comments
Post a Comment