ईरानी गैंग दून में ठगी के लिए जहाज़ से करते थे.....
देहरदून–पुलिस की पूछताछ पर अभियुक्ता फिजा जाफरी ने बताया कि यह भीमण्डी महाराष्ट् की निवासी है, सिट्टी इसका पति है और अली मिर्जा की यह बहन है । हाथ की सफाई इनका पुश्तैनी काम है, इस काम को यह कई पुस्तों से करते आ रहे हैं। इसके द्वारा बताया कि अली मिर्जा उसका सगा भाई है , सिट्टी और अली मिर्जा दोनो अलग अलग राज्यों शहरों में जाकर लोगो को फर्जी पुलिस बनकर कभी चैंकिग के नाम पर तो कभी बूढे व्यक्तियों के जोडों में दर्द बताकर उनके पहने जेवर को शुद्ध करने के नाम पर तो कभी CRIME ब्रांच की टीम बनकर चैकिंग करने के नाम लोगो से उनके पहने जेवर उतरवाकर किसी लिफाफे में रख लेते हैं और हाथ की सफाई से नजर बचाकर नकली जेवर का पैकट बदल देते है, इस प्रकार इनके द्वारा अब तक उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात,दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, व उत्तराखण्ड आदि अन्य राज्यो में भी छोटी बडी अनेकों घटनाएं की है। इसी वर्ष जनवरी 24 को ये भी इनके साथ आई थी, जब घटना करने के बाद जो भी ज्वैलरी मिलती थी तो यह ज्वैलरी इसको दे देते और यह किसी ज्वैलरी शॉप पर जाकर उसको बेच देती थी, महिलाओं पर कोई शक भी नही करता था ।
इस प्रकार इसके द्वारा यह भी बताया कि सिट्टी और अली मिर्जा दोनों अपनी बाइक से उत्तराखण्ड पहले भी कई बार आ चूकें है, पिछले साल यह दोनों मार्च और मई और अक्टूबर के महीने में आये थे। मार्च और मई में दो बुजुर्ग महिलाओं को इन्होनें अपना शिकार बनाया था, उसमें जो ज्वैलरी मिली थी उसमें से कुछ बेच दिया था और जो कुछ बची थी वह आज बेचने जा रही थी, इसके अलावा 24 तारीख की घटना में एक बुजुर्ग को शिकार बनाया था, उनकी भी दोनों अंगूठिया बेचने जा रही थी तथा साथ में सिट्टी और अली मिर्जा भी थे, जो वहां से भाग गए इसके द्वारा यह भी बताया गया कि इसका बडा बेटा भी चैन स्नेचिंग और ठगी का काम करता है। अभी 8/10 दिन पहले ही मुम्बई पुलिस ने उसको पकड़ा है, अक्टूबर, नवंबर 2018 में जब अली मिर्जा और सिट्टी उत्तराखण्ड घटना करने आये थे तो कुछ ज्वैलरी को लेने इसका बेटा लखनऊ से फ्लाईट से जॉलीग्रांट आया था तथा उसी दिन ये जॉलीग्रान्ट एयरपोर्ट से फ्लाईट से ही हैदराबाद गया, वहां से बीदर कर्नाटक आ गया था । यह लखनऊ में किराए के कमरे में रहते है, आना ना जाना फ्लाईट से करते है, कभी- कभी यह दो मोटर साईकिलों पर 4 लोग भी आ जाते है, तथा कभी- कभी दो मोटरसाईकिल व एक बड़ी गाड़ी से 6 व 7 लोग भी जाते है। सिट्टी और अली मिर्जा द्वारा ठगी से प्राप्त ज्वैलरी को अभियुक्ता के पास ही रखते थे तथा अधिकांश ज्वैलरी को यह खुद बेचती थी।फिजा जाफरी भी अत्यंत शातिर प्रवित की है, पुलिस के बार – बार पूछताछ पर भी इसके द्वारा लखनऊ में किराये के घर का पता नही बताया गया है। एक टीम द्वारा अन्य फील्ड टेक्टिस व पुलिस सूत्रों के माध्यम से अन्य अभियुक्तों व उनके संभावित ठीकानों की जानकारी की जा रही है तथा अन्य राज्यो में घटित को सूचित किया जा रहा है। फिजा जाफरी द्वारा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी है।-एक अंगूठी जेट्स सोने की, एक अंगूठी सोने की मोती मूंगा जडी,एक गले की चेन, 2 चुडियां, 2 अंगूठी सोने की सभी लेडिज, एक गले की चेन, 2 अंगूठियां, 2 चूडी सभी लेडिज सोने की।बरामद माल की कुल कीमत करीब 5,00,000 रूपयें, 2 मोबाईल फोन , 4 सीम कार्ड , 2 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड , एक काला बैग ।मु0अ0स0 38/19 धारा 419/420/170/120 वी/34 भादवि थाना कोतवाली नगर दे0दून।- मु0अ0स0 143/18 धारा 420/120वी भादवि थाना कोतवाली नगर, देहरादून।- मु0अ0स0 233/18 धारा 420/120वी भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून।
इस प्रकार इसके द्वारा यह भी बताया कि सिट्टी और अली मिर्जा दोनों अपनी बाइक से उत्तराखण्ड पहले भी कई बार आ चूकें है, पिछले साल यह दोनों मार्च और मई और अक्टूबर के महीने में आये थे। मार्च और मई में दो बुजुर्ग महिलाओं को इन्होनें अपना शिकार बनाया था, उसमें जो ज्वैलरी मिली थी उसमें से कुछ बेच दिया था और जो कुछ बची थी वह आज बेचने जा रही थी, इसके अलावा 24 तारीख की घटना में एक बुजुर्ग को शिकार बनाया था, उनकी भी दोनों अंगूठिया बेचने जा रही थी तथा साथ में सिट्टी और अली मिर्जा भी थे, जो वहां से भाग गए इसके द्वारा यह भी बताया गया कि इसका बडा बेटा भी चैन स्नेचिंग और ठगी का काम करता है। अभी 8/10 दिन पहले ही मुम्बई पुलिस ने उसको पकड़ा है, अक्टूबर, नवंबर 2018 में जब अली मिर्जा और सिट्टी उत्तराखण्ड घटना करने आये थे तो कुछ ज्वैलरी को लेने इसका बेटा लखनऊ से फ्लाईट से जॉलीग्रांट आया था तथा उसी दिन ये जॉलीग्रान्ट एयरपोर्ट से फ्लाईट से ही हैदराबाद गया, वहां से बीदर कर्नाटक आ गया था । यह लखनऊ में किराए के कमरे में रहते है, आना ना जाना फ्लाईट से करते है, कभी- कभी यह दो मोटर साईकिलों पर 4 लोग भी आ जाते है, तथा कभी- कभी दो मोटरसाईकिल व एक बड़ी गाड़ी से 6 व 7 लोग भी जाते है। सिट्टी और अली मिर्जा द्वारा ठगी से प्राप्त ज्वैलरी को अभियुक्ता के पास ही रखते थे तथा अधिकांश ज्वैलरी को यह खुद बेचती थी।फिजा जाफरी भी अत्यंत शातिर प्रवित की है, पुलिस के बार – बार पूछताछ पर भी इसके द्वारा लखनऊ में किराये के घर का पता नही बताया गया है। एक टीम द्वारा अन्य फील्ड टेक्टिस व पुलिस सूत्रों के माध्यम से अन्य अभियुक्तों व उनके संभावित ठीकानों की जानकारी की जा रही है तथा अन्य राज्यो में घटित को सूचित किया जा रहा है। फिजा जाफरी द्वारा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी है।-एक अंगूठी जेट्स सोने की, एक अंगूठी सोने की मोती मूंगा जडी,एक गले की चेन, 2 चुडियां, 2 अंगूठी सोने की सभी लेडिज, एक गले की चेन, 2 अंगूठियां, 2 चूडी सभी लेडिज सोने की।बरामद माल की कुल कीमत करीब 5,00,000 रूपयें, 2 मोबाईल फोन , 4 सीम कार्ड , 2 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड , एक काला बैग ।मु0अ0स0 38/19 धारा 419/420/170/120 वी/34 भादवि थाना कोतवाली नगर दे0दून।- मु0अ0स0 143/18 धारा 420/120वी भादवि थाना कोतवाली नगर, देहरादून।- मु0अ0स0 233/18 धारा 420/120वी भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून।
Comments
Post a Comment