ईरानी गैंग की महिला, ज्वैलरी के साथ लखनऊ से गिरफ्तार

 देहरादून – सुनीता शर्मा पत्नी धीरेन्द्र शर्मा, निवासी 151 लुनिया मोहल्ला, देहरादून ने चौकी धारा पर लिखिल सूचना दी कि उनके पति  धीरेन्द्र शर्मा किसी काम से चकराता रोड से जा रहे थे तभी दो व्यक्तियो ने उन्हें चक्खु मोहल्ला वाली गली में बुलाया, वह दोनों सादे वस्त्रों में थे, उनसे यह कहकर की वह पुलिस वाले है, यहां 26 जनवरी के कारण चैंकिग चल रही है और उनकी तलाशी लेने लगे और कहा कि आपके पास  जो भी सोने की चीज है उसको  इस  रुमाल मे रख लो।  इनके पति ने दो अंगूठी और एक चाबी रुमाल में रख ली और इसी बीच उन्होनें बातों बातों में रुमाल में से दोनों अगूंठियां गायब कर दी,  उसमें केवल चाबियां ही रह गयी थी।  इस सूचना पर चौकी धारा पर उचित धाराओं में केस पंजीकृत किया गया।  प्रारम्भिक पूछताछ पर पीडित  धीरेन्द्र शर्मा द्वारा बताया कि उन दोनो व्यक्तियों के साथ एक महिला भी थी, जो उनसे  कुछ दूर खडी थी ।  वरिष्ठ पुलिस उ नि कोतवाली नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन  किया गया।  टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित समस्त लोगो से बारीकी से पूछताछ की गयी तथा घटना स्थल के आस पास व सन्दिग्ध व्यक्तियो के आने जाने वाले रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गए,
करीब 50 कैमरे चैक करने के बाद सन्दिग्धों की कुछ फोटोग्राफ प्राप्त हुई, जो प्रथम दृष्टया देखने में तथा क्राइम की मोडस ऑपरेंडी में ईरानी गैंग के सदस्य होना प्रतीत हुआ। इसी इनपुट के माध्यम से सम्पूर्ण भारत में रह रहे ईरानी गैंग के सदस्यों की पहचान हेतु इनके फोटोग्राफ पुलिस सूत्रो को व्हाट्सएप्प के माध्यम से प्रेषित किये गये तथा अन्य राज्यो की पुलिस से भी उक्त इनपुट को साझा किया गया।  तमाम अऩ्य पुलिस टैक्टिक्स के बाद सूचना मिली कि जिन ईरानी गैंग के लोंगो ने देहरादून में घटनाएं की है, वह मूल रुप से बीदर कर्नाटक के रहने वाले है, फोटो ग्राफ से यह अली मिर्जा व सिट्टी प्रतीत हो रहे है, और वर्तमान में लखनऊ में किराए पर रहकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान,मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व उत्तराखण्ड आदि राज्यो में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।  यह गैंग अपने साथ एक या दो महिलाओं को भी रखते  है । थाना कोतवाली नगर से एक टीम को लखनऊ रवाना किया गया। टीम को लोकल इंफोरमर्स से इनके संबध में जानकारी लेते हुए  सूचना मिली की दोनो अभियुक्त एक महिला के साथ ज्वैलरी बेचने के लिए आ रहें है, महिला को इसलिये अपने साथ लाते है कि कोई ज्वैलरी को देखकर शक न करे।  इस सूचना पर सभी पुलिस टेक्टिस का पालन करते हुये आने वाले रास्ते पर घेरांबदी की गई,
फिजा जाफरी पत्नी मोहम्मद अली सरफराज जाफरी नि0 भीमण्डी थाना शांतिनगर जिला ठाणे महाराष्ट्र,  उम्र 40 वर्ष को ठगी की गई भारी मात्रा में ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई  तथा मौके से अन्य दो अभियुक्त घनी आबादी व संकरी गलियों का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे है, जिनकी टीम द्वारा लगातार तलाश जारी है। मोहम्मद अली सरफराज जाफरी उर्फ सिट्टी पुत्र एजाज अहमद जाफरी   निवासी भीमण्डी थाना शांन्तिनगर, जिला ठाणे, महाराष्ट्र, उम्र  40 वर्ष।अली मिर्जापुत्र स्वं0 दरवेश ईरानी नि0 उपरोक्त उम्र 40 वर्ष। पुलिस टीम मेें
 प्रभारी निरीक्षक, श्री एस0एस0 नेगी, थाना कोतवाली नगर देहरादून।  व0उ0नि0 अशोक राठौड़, आदि।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार