सी एम ने गुरूजी की स्मृति स्थल पर भी पुष्पचक्र अर्पित किया

नागपुर–मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत  अपने नागपुर प्रवास के दौरान राष्ट्रीय स्वंय सेवक के संस्थापक डा. केशव राव बलिराम हेडगेवार की स्मृति स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने  हेडगेवार को महान क्रान्तिकारी, सामाजिक सद्भाव एवं प्रजातांत्रिक के मूल्यों के प्रबल हिमायती तथा महान राष्ट्रवादी बताया। उन्होंने कहा कि उनके सिद्वान्त हमें सदैव प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे। 
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  ने नागपुर में ही राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के द्वितीय सरसंघ चालक भी माधव सदाशिव राव गोवलकर ’’श्री गुरूजी’’ की स्मृति स्थल पर भी पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। उन्होने कहा कि ’’श्री गुरूजी’’ ने अस्पृश्यता के विरूद्व समरसता की मुहिम चलाने के साथ ही समाजिक विषमता को दूर करने की शिक्षा दी। वे सर्वधर्म समभाव के प्रतीक थे। आध्यात्मिक विचारों के धनी भी गुरूजी स्वदेशी के भी परम हिमायती रहे।  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार