जापानी और चीनी भाषा के छात्रों को सबसे ज्यादा पैकेज मिला

देहरादून - दून विश्वविद्यालय के कैरियर काउन्सिलिंग एवं ट्रैनिंग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित कैम्पस रिक्रूटमेंट अभियान के तहत प्रतिष्ठित रिटेल कम्पनी ‘‘अमेजन’’ ने दो दिन तक चली चयन प्रक्रिया के तहत दून विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग के 25 विद्यार्थियों का चयन किया गया। जिसमें जर्मन भाषा से 08, जापानी भाषा से 06, स्पैनिश भाषा 05, फ्रैंच भाषा से 04 और चीनी भाषा से 02 विद्यार्थियों का चयन एक लम्बी चयन परीक्षा प्रक्रिया के उपरान्त हुआ। जापानी और चीनी भाषा से चयनित विद्यार्थियों को 06 लाख प्रतिवर्ष तथा फ्रैंच, स्पैनिश और जर्मन भाषा से चयनित विद्यार्थियों को 05 लाख 20 हजार प्रतिवर्ष का वेतनमान उपलब्ध कराया जायेगा। इनमें से अधिकतम विद्यार्थी स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हैं।
सफल विद्यार्थी अमेजन कम्पनी के हैदराबाद और बैंगलोर ऑफिस के लिये चयनित हुए हैं। प्रो0 हर्ष डोभाल ने बताया कि इस कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया में विदेशी भाषा स्कूल के स्नातक अंतिम वर्ष के  100 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैम्पस प्लेसमेंट के लिये अमेजन कम्पनी के एच0आर0 मैनेजर की टीम ने चार चरणों की कठिन रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के तहत विद्यार्थियों का चयन किया। दून विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 सी0एस0 नौटियाल ने विद्याथियों के ऑन कैम्पस सलेक्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारा विश्वविद्यालय छात्रों का अच्छा प्लेसमेंट कराने के लिए समर्पित है। विदेशी भाषा में पढ़ने वाले छात्रों के लिये भविष्य संवारने की अपार संभावनाएं हैं। डाॅ नौटियाल ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य एवं विकास को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय कई सारी देशी और विदेशी कम्पनी को कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए आमंत्रित कर रहा है और इस दिशा में विद्यार्थियों की पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ-साथ समय-समय पर और भी कैरियर सम्बन्धित ट्रैंनिंग कराई जा रही है। कैरियर काउन्सिलिंग एवं ट्रैनिंग प्रकोष्ठ की तरफ से कैम्पस चयन प्रक्रिया डाॅ रीना सिंह, डाॅ0 प्राची पाठक, डाॅ0 रवि कुमार और डाॅ0 आलोक नैथानी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अमेजन कम्पनी के विशेषज्ञों  रोहित,  दीपक,  शौनक,  त्रिभुवन एवं  सयन्तनी ने विद्यार्थियों की कई सत्रों विभिन्न परीक्षाएं ली। विदेशी भाषा स्कूल के विभागाध्यक्ष डाॅ0 तन्वी नेगी, डाॅ0 मधुरेन्द्र झा, डाॅ0 चद्रिका कुमार, डाॅ वरूण कुमार आदि ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार