मतदान करने के लिए निर्वाचन ज्ञान प्रतियगिता

देहरादून- मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की स्वीप टीम द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब के सौजन्य से मतदाता जागरूकता अभियान का चौथा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता व  निर्वाचन ज्ञान प्रतियगिता का आयोजन किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी  असलम ने लोगों को मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है इसलिए प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए।प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (कारगी), एम0आई0टी0, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (राजपुर रोड) एवं प्रतिष्ठा फाउंडेशन की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता में पहला स्थान MIT की छात्रा शगुन ने प्राप्त किया, द्वितीया स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कारगी की छात्रा फौजिया ने प्राप्त किया व प्रतिष्ठा फाउन्डेशन की पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनो विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। हिमांशु नेगी द्वारा निर्वाचन ज्ञान प्रतियोगिता में चुनाव संबंधी प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी उपस्थित लोगों को ई0वी0एम0 VVPAT की भी जानकारी दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार