गैरसैंण पर होगा वार आर-पार, आर-पार

देहरादून –गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के  86 वें दिन धरना स्थल पर अब आर पार आंदोलन की तैयारी आरंभ हो गई| विदित रहे कि जनसंगठनों की महापंचायत में 25 दिसम्बर से प्रदेश की स्थाई व पूर्णकालिक राजधानी गैरसैंण बनाने के लिए 'आर-पार' का आंदोलन चलाने का निर्णय लिया था| इसी बाबत गैरसैंण अभियानकर्मियों ने 'आर-पार' आंदोलन की तैयारी प्रारम्भ कर दी है| और इस क्रम में अपील पत्र भी जारी कर दिया है| इस अपील पत्र में सर्व संघर्ष वीरों और सम्मानित नागरिक से आह्वान किया गया है कि मंगलवार, 25 दिसम्बर  को भारी संख्या में संघर्ष स्थल पर पहुंचे|गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने आर-पार आंदोलन के लिए यह स्लोगन !गैरसैंण पर होगा वार  आर-पार, आर-पार! भी जारी किया है|
अभियान द्वारा जारी अपील पत्र में कहा गया है कि ज्ञात हो कि संघर्ष स्थल पर  86 दिनों से गैरसैंण को स्थाई व पूर्णकालिक राजधानी बनाने का मांग को लेकर आंदोलनकारी लगातार धरना पर बैठे हुए हैं| 25 दिसम्बर 2018 को इस धरना को 100वाँ दिवस पूरे हो रहे हैं| और इसी दिवस पर पेशावर काँड के नायक वीर चंद्र सिंह गढवाली (25 दिसम्बर 1891) की जन्मतिथि भी है, जिन्होंने राष्ट्रीय आजादी के लिए लड़ रहे निहत्थे पठानों पर गोली चलाने का अंग्रेज अफसर का आदेश को मानने से इंकार करते हुए, एक और जलियाँवाला बाग घटित होने से बचा लिया था| अपील पत्र में आगे लिखा गया है  कि इसी दिन उत्तराखंड प्रदेश गठन के नेता अटल बिहारी वाजपेयी (25 दिसम्बर 1924)  की शुभ जन्मतिथि भी पड़ती है जिन्होंने राष्ट्रीय सदन के भीतर और बाहर कथन किया था कि राजधानी के प्रश्न को स्वयं उत्तराखण्ड की जनता ही तय करेगी| अपील में कहा गया है कि 18 साल से सत्ता और विपक्ष में बैठी पार्टियों की नपुंसकता के कारण गैरसैंण राजधानी के सवाल पर जनता को लगातार मूर्ख बनाया जा रहा है| अपील में यह विनती की गई है कि यह समझते हुए कि अभी नहीं तो कभी नहीं'सभी से बडी से बडी संख्या में संघर्ष स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया गया संघर्ष स्थल पर जारी 86वाँ दिवस का धरना पर बैठने वाले अभियान कर्मियों में मनोज ध्यानी, प्रदीप कुकरेती, सुमन डोभाल काला, ज्योत्सना असवाल, वीरेन्द्र सिंह रावत, नीरज गौड़, मदनसिंह भंडारी, कृष्ण काँत कुनियाल, यशवीर आर्य, रविन्द्र प्रधान, इंजीनियर आनंद प्रकाश जुयाल, भुवन जोशी, शिवप्रसाद, हर्ष मैंदोली, प्रदीप बौंठियाल, संजय थपलियाल, रवीना नेगी आदि सम्मिलित रहे|


Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत