गाड़ी खाई में गिरी दो लोगों की मौत

नई टिहरी- स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस 108 को सूचित कर बताया कि एक गाड़ी नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है एंबुलेंस 108 ने तत्काल सूचना निकटतम पुलिस चौकी को दी गई की समय लगभग 6:45 सुबह स्थान बछेलीखाल से लगभग 600 मीटर ऋषिकेश की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन संख्या UK07  BW 1452( डस्टन कार) जो देहरादून से कर्ण प्रयाग  की तरफ जा रही थी लगभग 600 मीटर नीचे खाई में गिर  गई है।
इस सूचना पर चौकी बछेलीखाल से आपदा फोर्स व थाना देवप्रयाग से थानाध्यक्ष मय फोर्स के व आपदा और राहत बचाव उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य करते समय  पुलिस ने हरीश लाल पुत्र प्यारेलाल निवासी सीमाद्वार देहरा खास देहरादून मूलनिवासी कर्णप्रयाग उम्र 38 वर्ष व 2. प्यारे लाल पुत्र रैत सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 65 वर्ष खाई में मृत अवस्था में मिले हैं। मृतकों को कर्म गणों की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाया जा रहा है।घटनास्थल  पर वाहन खाई  मैं काफी दूर गिरा होने व घना कोहरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य  करने में दिक्कत आ रही हैं

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार