अल्ट्रा साइकिलिंग रैली पहुंची दून

देहरादून–भारतीय सेना का इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंजीनियर्स का एक दल देश में 25 हजार किलोमीटर की साइकिलिंग यात्रा का विश्वकीर्तिमान बनाने के लिए निकला है। यह दल देशभर के विभिन्न राज्यों, शहरों और गांवो से होकर गुजर रहा है। इसके साथ ही दल लोगों को स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत का संदेश भी दे रहा है। के बाद आज देहरादून पहुंचे देहरादून से ऋषिकेश होते हुए साइकिलिंग   दिल्ली के लिए रवाना होंगे और वहां पर अपना एक्सपीडिशन समाप्त करेंगे लगभग 25000 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद भी आर्मी के जवानों में
  थकान का नाम नहीं था जज्बा और जुनून अभी भी कायम था कुल 12  सदस्यों के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल अहलावत ।यह दल मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड में पहुंचा। जहां राजधानी देहरादून में विधानसभा के पास स्थानीय लोगों व सेना से जुड़े लोगों द्वारा लेफ्टनेंट कर्नल विशाल अहलावत के नेतृत्व वाली इस अल्ट्रा साइकिलिंग अभियान में जुटी टीम का स्वागत किया जाएगा। यह यात्रा 15 अगस्त को हैदराबाद से शुरू हुई और 2 दिसम्बर को दिल्ली में सम्पन्न होगी। इसी के साथ ही 120 दिन में 25 हजार किलोमीटर की यह साइकिलिंग यात्रा गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड  में नाम दर्ज कराने में सफल हो जाएंगे।अल्ट्रा साइकिलिंग अभियान सिकंदराबाद से लेह तक कवर दूरी: 2, 9 2 9 किमी दूरी, लेह से कन्याकुमारी तक कवर: 3,849 किमी रिकॉर्ड समय में कवर 14 दिन 3 घंटे 54 मील दूरी, कन्याकुमारी से किबिथू तक कवर: 45 9 8 किमी दूरी, किबिथू से कोटेश्वर तक कवर: 3880 किमी रिकॉर्ड में 10 दिन 1 9 घंटे 04 मिनट।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार