यूकेडी के पक्ष में वोटिंग करने की अपील –बौड़ाई

देहरादून– उत्तराखंड क्रांति दल के महापौर प्रत्याशी विजय बौड़ाई ने जनसंपर्क अभियान में उत्तराखंड क्रांति दल के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील कर रहे हैं और बौड़ाई ने पिछले 18 वर्षों का हवाला भी दे रहे हैं कि किस प्रकार से इस प्रदेश को बारी-बारी कांग्रेस और भाजपा ने लूटा है और इससे बढ़कर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मीटू के तहत भाजपा के संगठन महामंत्री संजय कुमार का नाम आया है और उन पर आरोप लगा है ,इस लिए अब भाजपा से बेटी बचाओ ,अब प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा के भ्रष्टाचारी शासन से उक्ता चुकी हैं और सूबे की जनता का रूझान एक बार फिर क्षेत्र दल उक्रांद की ओर होते दिख रहा है। देहरादून में उक्रांद के मेयर पद के उम्मीदवार को हर क्षेत्र से अपार जनसमर्थन मिल रहा है।उक्रांद के मेयर पद के प्रत्याशी विजय बौड़ाई ने केदारपुरम,डिफैंस काॅलोनी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों को यूकेडी के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की।
इस दौरान उक्रांद से मेयर पद के प्रत्याशी विजय बौड़ाई ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने प्रदेश के निकायों में भी भ्रष्टाचार की जड़े जमा दी है। जिससे आम आदमी आहत है। कांग्रेस और भाजपा ने पूरे शहर को बेचने का काम किया है। इनके कार्यकाल के दौरान नगर निगम में कई घपले घोटाले हुए है। जिससे जिससे आम आदमी के हितों को गहरी चोट लगी है। वार्डो की साफ सफाई से लेकर सड़क बिजली आदि का शहर में बुरा है। और यह दोनों राजनीतिक दल नगर निगम में भी सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दून के नगर निगम में आम आदमी के हितों को सुरक्षित रखने की वर्तमान में अति आवश्यकता है। क्योंकि नगर निगम में आम आदमी के साथ सुविधाओं के नाम पर लूट खसोट का खेल जारी है। अगर दून की जनता उन्हे चुनकर भेजती है। तो वे नगर निगम से भ्रष्टाचार की जड़े उखाड़कर फेंक देंगे। उनके साथ जनसपर्क करने वाले में ,संजय क्षेत्री , लताफत हुसैन,बीड़ी रतूडी सहित कई पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
              

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार