चमकी बनेगी पायलट,सुपर लोला गणित की समस्याएं सुलझाएेंगी

देहरादून– बच्चे अपने जीवन के शुरुआती पांच वर्षों में समाजिक नियमों को अपनाना शुरू कर देते हैं। उसी समय बालक और बालिकाओं में भेद आरंभ होता है और वे अपनी क्रियाओं तथा क्षमताओं को समाज द्वारा तय लैंगिक दृष्टिकोण से देखना शुरू कर देते हैं। इससे आम तौर पर लड़कियों को और अंत में समाज को नुकसान होता है। छोटे बच्चों को लैंगिक विषयों तथा क्षमताओं के बारे में विचार बनाने के लिए सकारात्मक आदर्श मिलने चाहिए।

 अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सेस्मे स्ट्रीट का भारतीय रूपांतरण गली गली सिम सिम प्रॉक्टर एंड गैंबल के समर्थन से एक महीने के लिए लैंगिक समानता पर केंद्रित एपिसोड के साथ में एक नया सेगमेंट ग्रोइंग अप विद चमकी भी शुरू कर रहा है। ये विशेष एपिसोड नन्हे बच्चों को उनके रचनात्मक वर्षों के दौरान लैंगिक विचारों से परिचित कराते हैं और रोज़ के कार्यों और गतिविधियों जैसे खाना पकाना, रोना, खेल की टीम का नेतृत्व करना आदि में लैंगिक भेदभाव पर सवाल खड़े करके उनका समाधान तलाशने में मदद करेंगे। दर्शक गली गली सिम सिम के इन प्रेरणादायक एपिसोड को डीडी नेशनल पर सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 3 बजे और शनिवार को सुबह 10 बजे देख सकते हैं। नया सेगमेंट ग्रोइंग अप विद चमकी बच्चों को सामान्य लैंगिक भेदभाव को खारिज करने के लिए प्रेरित करेंगे, जैसे लड़के रोते नहीं हैं या लड़कियां नेतृत्व नहीं कर सकतीं आदि। आप चमकी को पायलट बनते, सुपर लोला को गणित की समस्याएं सुलझाते और ज़री को बड़ी लीडर बनते देखेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार